यह पोस्ट electrician के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट के लिए उपयोगी इस पोस्ट आर्टिकल में आप चेप्टर व्यवसाय सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में
प्राथमिक उपचार क्या है , प्राथमिक उपचार पेटी किसे कहते ? (First Aid , First Aid Box ) के बारे में पढ़ेंगे |
![]() |
First Aid |
First Aid ( प्राथमिक उपचार)
"यदि किसी व्यक्ति को कार्य के दौरान कोई दुर्घटना घटित हो जाती हे तो डॉक्टर के पास ले जाने से पहले हमारे द्वारा जो उपचार किया जाता है उसे प्राथमिक उपचार कहते है" |
First Aid Box ( प्राथमिक उपचार पेटी )
दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के लिए जिस उपचार पेटी का उपयोग किया जाता है उसे प्राथमिक उपचार पेटी कहते है | इस प्राथमिक पेटी में टिंचर , बोरोलीन , बीटाडीन, डिटॉल , रुई , दर्द निवारक गोलिया आदि रखी जाती है |
प्राथमिक उपचार कैसे करे -
👉 यदि कभी किसी व्यक्ति का हाथ किसी गर्म चीज से जल जाये या छिल जाये तो इस स्थति में हमे बोरोलीन का उपयोग करना चाहिए इस क्रीम / ट्यूब को पडित व्यक्ति के जले हुए स्थान पर लगाने से ठंडक मिलती हे और छाले नही पढ़ते हे| जलने की स्थति में कभी भी हमे पीड़ित व्यक्ति के जले स्थान पर पानी नही डालना चाहिए इससे छाले पड़ सकते है |
👉 यदि कभी चोट लग जाती हे खून बहने लगे तो इस स्थिति में हमे बीटाडीन क्रीम / ट्यूब का उपयोग करना चाहिए |बीटाडीन के उपयोग से घाव भर जाता है | घाव पर बीटाडीन लगाने से पूर्व उसे डेटोल से धो लेना चाहिए | यदि जंग युक्त या किसी धातु की वस्तु से चोट लगती हे तो हमे अस्पताल जाकर टिटनेस का इंजेक्शन जरुर लगवाना चाहिए |
उम्मीद करते हे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर इस आर्टिकल को अपने साथियो के साथ भी जरुर शेयर करे | और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हे तो कृपया हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे . हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |
इस चेप्टर से और पढ़े -
विद्युतकार क्या होता हे | और विद्युतकार क्या क्या काम कर सकते हे |
इलेक्ट्रीशियन सुरक्षा किसे कहते है और सुरक्षा कितने प्रकार की होती है ?
Electric Shock विद्युत झटका किसे कहते है एवं विद्युत झटका लगने के क्या कारण है |
आग क्या है ? आग कितने प्रकार की होती है तथा आग बुझाने वाले अग्निशामक यन्त्र कौन कौन से है
सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे
No comments:
Post a Comment