बिजली के उपकरणों ने हमारे जीवन को बहुत ही ज्यादा आनंदमय बना रखा है , दिन प्रतिदिन हमारे सामने बिजली से चलने वाले उपकरणों का आकार छोटा होता जा रहा है | इन उपकरणों का आकार छोटा करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है अर्ध्दचालक से बनी युक्तियों की | लेकिन इन युक्तियों के प्रचालन के लिए हमें डीसी विद्युत् धारा की आवश्यकता होती है अत: AC को DC में बदलने के लिए हमें Rectifier Circuit बनाना होता है | इससे पहले वाले आर्टिकल में हम आपको बता चुके है Rectifier किसे कहते है तथा कितने प्रकार के होते है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Half Wave Rectifier क्या है तथा इसे कैसे बनायें के बारे में |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के. आर्टिकल डॉट कॉम में .....
Half Wave Rectifier यानि की अर्ध्द तरंग दिष्टकारी एक ऐसा परिपथ होता है जिसके द्वारा प्रत्यावर्ती धारा की केवल आधी तरंग को दिष्ट धारा में बदला जाता है | डीसी की आधी तरंग (Wave) प्राप्त होने के कारण ही इसे हाफ वेव रेक्टिफायर कहा जाता है |
इस सर्किट को बनाने के लिए हमे कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी जैसे एक स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर , एक PN संधि डायोड , एक रेजिस्टेंस |
हाफ वेव रेक्टिफायर के सर्किट डायग्राम को आप निचे देख सकते है | तथा डायग्राम का वर्णन भी हमने निचे किया है | या तो आप बताये गये चित्र के अनुसार सर्किट बना सकते है या इसे बनाने की सरल भाषा विधि लिखी गयी है जिसे आप फॉलो करके हाफ वेव रेक्टिफायर सर्किट बना सकते है |
पढ़े - स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर क्या है |
2. अब ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइंडिंग के एक वायर का साथ PN जंक्शन डायोड को फॉरवर्ड बायस अवस्था में जोड़े |
3. इसके पश्चात डायोड के N सिरे तथा ट्रांसफार्मर के दुसरे सिरे के बिच एक प्रतिरोध को जोड़ दिया जाता है |
4. बस अब आपका रेक्टिफायर सर्किट तैयार है | इससे प्राप्त आउटपुट हाफ वेव प्रकार की होगी |
यह भी पढ़िए -
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा हाफ वेव रेक्टिफायर क्या है उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल कुछ तो समझ आया होगा | कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे और हमारे नये अपडेट की जानकारी के लिए कृपया हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहे |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के. आर्टिकल डॉट कॉम में .....
![]() |
half wave rectifier in hindi |
हाफ वेव रेक्टिफायर क्या है
रेक्टिफायर के बारे में आप अच्छे से जानते है यह एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट होता है जिसका उपयोग AC सप्लाई ( प्रत्यावर्ती धारा ) को DC सप्लाई ( दिष्ट धारा ) में बदलने के लिए किया जाता है |Half Wave Rectifier यानि की अर्ध्द तरंग दिष्टकारी एक ऐसा परिपथ होता है जिसके द्वारा प्रत्यावर्ती धारा की केवल आधी तरंग को दिष्ट धारा में बदला जाता है | डीसी की आधी तरंग (Wave) प्राप्त होने के कारण ही इसे हाफ वेव रेक्टिफायर कहा जाता है |
Half Wave Rectifier Circuit Diagram
आइये अब जानते है हाफ वेव रेक्टिफायर सर्किट डायग्राम कैसे बनाये | इस सर्किट को बनाना बहुत ही आसान होता है |इस सर्किट को बनाने के लिए हमे कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी जैसे एक स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर , एक PN संधि डायोड , एक रेजिस्टेंस |
हाफ वेव रेक्टिफायर के सर्किट डायग्राम को आप निचे देख सकते है | तथा डायग्राम का वर्णन भी हमने निचे किया है | या तो आप बताये गये चित्र के अनुसार सर्किट बना सकते है या इसे बनाने की सरल भाषा विधि लिखी गयी है जिसे आप फॉलो करके हाफ वेव रेक्टिफायर सर्किट बना सकते है |
हाफ वेव रेक्टिफायर की कार्यविधि
1. सबसे पहले हम स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की प्राइमरी तथा सेकेंडरी की पहचान करेंगे | यदि आप नही जानते की प्राइमरी और सेकेंडरी की पहचान कैसे करे तो आप निचे दिए गये आर्टिकल को पढ़ कर पहचान करना सिख सकते है |पढ़े - स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर क्या है |
2. अब ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइंडिंग के एक वायर का साथ PN जंक्शन डायोड को फॉरवर्ड बायस अवस्था में जोड़े |
3. इसके पश्चात डायोड के N सिरे तथा ट्रांसफार्मर के दुसरे सिरे के बिच एक प्रतिरोध को जोड़ दिया जाता है |
4. बस अब आपका रेक्टिफायर सर्किट तैयार है | इससे प्राप्त आउटपुट हाफ वेव प्रकार की होगी |
यह भी पढ़िए -
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा हाफ वेव रेक्टिफायर क्या है उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल कुछ तो समझ आया होगा | कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे और हमारे नये अपडेट की जानकारी के लिए कृपया हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहे |
No comments:
Post a Comment