किसी भी सेल या बैटरी के निर्माण में वैसे तो कुछ ही पुर्जों का उपयोग होता है | लेकिन प्रत्येक पुर्जा अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए बनाया जाता है | आज के इस आर्टिकल में हम सेल / बैटरी के ऐसे ही महत्वपूर्ण पार्ट्स के बारे में जानकारी लेने वाले है जिसे Electrode के नाम से जाता है | यदि आप अच्छे से जानना चाहते है की इलेक्ट्रोड किसे कहते है , इलेक्ट्रोड किस उपयोग में आते है तथा इलेक्ट्रोड कितने प्रकार के होते है | तो यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ें |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट में ....
इलेक्ट्रोड क्या है किसे कहते है
जब किसी सेल / बैटरी में उपस्थित विद्युत अपघट्य (Electrolyte) को आवेशित करना हो या उससे आवेश लेना हो तो इस क्रिया के लिए दो धात्विक छड़ों का उपयोग किया जाता है | जिसे Electrode कहते है | इन्ही इलेक्ट्रोड के द्वारा हम किसी सेल या बैटरी से Current प्रवाहित कर सकते है |
इलेक्ट्रोड कितने प्रकार के होते है
किसी भी सेल या बैटरी में मुख्य रूप से दो प्रकार के इलेक्ट्रोड का उपयोग किया जाता है -
- एनोड ( Anode )
- कैथोड ( Cathode )
1. एनोड - एनोड उस धात्विक छड को कहा जाता है जिसके द्वारा करंट इलेक्ट्रोलाइट से बहार निकलती है | Anode को हम पॉजिटिव साइन (+) से प्रदर्शित करते है | जब बैटरी के साथ लोड जाता है तो इसी छड से विद्युत धारा लोड तक पहुंचती है |
2. कैथोड - कैथोड उस धात्विक छड को कहा जाता है जिसके द्वारा करंट इलेक्ट्रोलाइट के अन्दर प्रवेश करती है | कैथोड को हम नेगेटिव साइन (- ) से प्रदर्शित करते है |
आपको इन्हें भी पढना चाहिए -
- प्राथमिक सेल किसे कहते है
- द्वितीयक सेल किसे कहते है
- विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव क्या है
- विशिष्ट प्रतिरोध क्या है
- डीसी किसे कहते है
निष्कर्ष - तो इस आर्टिकल में हमने इलेक्ट्रोड के बारे में थोड़ी सी जानकारी प्राप्त करी है | उम्मीद करते है आपको यह जानकरी इलेक्ट्रोड किसे कहते है और कितने प्रकार के होते है पसंद आई होगी | कृपया इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें और हमारे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें |
Sir you tube pe channal kis name se Hai aapka
ReplyDeleteyoutube par hamara channel SK Article ke naam se he . Lekin Usmen Quality Content nhi hai .
Delete