Auto Transformer क्या है | ऑटो ट्रांसफार्मर कैसे व किस सिध्दांत पर कार्य करता है | Auto Transformer in Hindi
![]() |
Auto Transformer in Hindi |
पिछले आर्टिकल में हम ट्रांसफार्मर के बारे में बहुत सी जानकरी ले चुके हे | जब भी हमे एक ही ट्रांसफार्मर के द्वारा अलग – अलग वोल्टेज मान की सप्लाई लेने की आवश्यकता हो तो हम वेरीएबल ऑटो ट्रांसफार्मर के उपयोग से यह सप्लाई ले सकते है | इस आर्टिकल में हम पढेंगे ऑटो ट्रांसफार्मर क्या है | इसका उपयोग कैसे किया जाता है तथा यह किस सिध्दांत पर कार्य करता है |
![]() |
The image is credited with “© Raimond Spekking |
इस ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल प्राइमरी तथा सेकेंडरी के लिए कॉमन होता है तथा वाइंडिंग के बिच से लिया गया अन्य सिरा फेज की भांति कार्य करेगा |
यह भी पढ़िए –
ITI Ka new salbas kya ha sar ji