नमस्कार 🙏 और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में ….
कौन सा टॉपिक पढेगे उस पर क्लिक करें -
विद्युत् परिपथ क्या है
विद्युत् परिपथ सामग्री
- चालक तार
- मुख्य स्विच
- नियंत्रित स्विच
- फ्यूज
- वैद्युतिक लोड ( लैंप ,फेन आदि )
विद्युत् परिपथ कितने प्रकार के होते है
- बंद परिपथ ( Closed Circuit )
- खुला परिपथ ( Open Circuit )
- लघु परिपथ ( Short Circuit )
- क्षरण परिपथ ( Leakage Circuit )
बंद परिपथ | Closed Circuit in Hindi
यह एक पूर्ण परिपथ होता है जिसमें विद्युत् धारा अपने उद्गम स्थान से निकल कर फेज वायर से लोड तक पहुंचती है तथा न्यूट्रल तार के माध्यम से पुन: अपने उद्गम स्थान तक पहुंचती है |
खुला परिपथ | Open Circuit in Hindi
वैद्युतिक लोड से पहले फेज या न्यूट्रल तार कहीं से टूट जाये तो ऐसे परिपथ में विद्युत् धारा का प्रवाह नही होता है जिसे हम खुला परिपथ या Open Circuit कहते है |
लघु परिपथ | Short Circuit in Hindi
यदि वैद्युतिक परिपथ में किसी भी स्थान पर चाहे लोड से पहले या लोड के बाद फेज और न्यूट्रल तार आपस में मिल जाते है तो सर्किट में सामान्य से कई गुना अधिक विद्युत् धारा प्रवाहित होने लगती है और कुछ ही क्षणों में पूरा परिपथ और परिपथ के साथ जुडे लोड जल जाते है , इसे ही लघु परिपथ या Short Circuit कहते है |
क्षरण परिपथ | Leakage Circuit in Hindi
इस प्रकार के परिपथ में विद्युत् धारा लोड तथा उद्गम स्थान तक पहुँचने के लिए किसी अन्य मार्ग का उपयोग करती है | जिसके कारण परिपथ में वोल्टेज का ड्राप होना , विद्युत् धारा के मान में परिवर्तन होना तरह के परिणाम देखने को मिलते है और लोड के कार्य करने की दक्षता में परिवर्तन आ जाता है |
यदि किसी मशीन में फेज या न्यूट्रल तार मशीन की बॉडी से टच होता है या अन्य किसी सुचालक पदार्थ से स्पर्श कर जाता है तो ऐसे परिपथ को लीकेज परिपथ कहा जाता है |
यह भी पढिये –
- ओम का नियम क्या है
- विद्युत् शक्ति किसे कहते है
- विद्युत् वाहक बल क्या है
- वोल्टेज किसे कहते है
- श्रेणी परिपथ क्या है
- समान्तर परिपथ क्या है
- किर्चोफ्फ़ के नियम क्या है
Conclusion :-
तो इसे आर्टिकल में आपने जाना विद्युत् परिपथ क्या है और कितने प्रकार के होते है | उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा | इसे कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे और हमारी अगली अपडेट की जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |