इलेक्ट्रिकल ऑब्जेक्टिव सीरीज में आज के प्रश्न पिछली प्रतियोगी परीक्षा sub Engineer Recruitment Test 2017 परीक्षा में पूछे गए है | यह Electrical MCQ / Quiz आपकी अगली परीक्षा तैयारी में महत्ववपूर्ण होंगे | आइये इन प्रश्नों का अध्ययन करे —–

Basic Electrical Objective Type Question In Hindi
1 बिजली के बल्बों का फिलामेंट बनाने में निम्न धातुओं में से किस धातु के पतले तारों का उपयोग किया जाता है
A टंगस्टन ✔
B नाइक्रोम
C चॉदी
D तॉबा
2 विद्युत वर्गीकृत एल्युमिनियम की शुध्दता कितनी है
A 98
B 99.5 ✔
C 93.9
D 97.5
3 एल्युमिनियम मिश्रधातु के वेल्डिंग के लिए प्रयुक्त इलैक्ट्रोड ——————– कॉपर है ।
A टंगस्टन
B क््मियम
C कैडमियम
D हार्ड ड्रान ✔
4 उस उपकरण का नाम बताए जिसका उपयोग वेवफार्म सिग्लन फ्रिक्वेंसी मापन और शिखर से शिखर वोल्टेज मापन के लिए किया जाता है
A सी आर ओ ✔
B वोल्टमीटर
C मेगर
D मल्टीमीटर
5 उस उपकरण का नाम बताए जिसका उपयोग किसी इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में धारा को मापने मे किया जाता है
A डी एस ओ
B एमीटर ✔
C सी आर ओ
D वोल्टमापी
6 सक्रिय इलेक्ट्रानिक घटक का एक उदाहरण है
A ट्रांजिस्टर ✔
B प्रतिरोधक
C डायोड
D संधारित्र
7 एक कॉच की छड ले उसे रेशम के साथ रगडे और लम्बे रेशम के धागे के साथ लटकायें । एक अन्य कॉच की छड ले उसे रेशम क साथ रगडेें और पहली छड के रगडे हुए सिरे के पास रखें । छडों के साथ क्या होगा
A वे एक दुसरे को आकर्षित करती है
B वे व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन करती है
C वे गिर जाती है
D वे एक दुसरे को प्रतिकर्षित करती है ✔
8. 1600 डिग्री अथवा 1600 डिग्री से अधिक के ताप को मापने के लिए किस उपकरण की आवश्यकता होती है
A एमापी
B तपमापी
C थर्मो इलेक्ट्री पायरोमीटर ✔
D गेल्वोनोमीटर
9 निम्न मे से किस पदार्थ मे विद्युतरोधी गुणधर्म से अधिक चालकिय गुणधर्म प्रदर्शित करने की सम्भावना है
A रबड
B गीली त्वचा ✔
C प्लास्टीक
D शीशा
10 दिष्टकारी यंत्र क्या संकेत करते है
A आर एम एस मान ✔
B शिखर मान
C उपरोक्त मे से कोई नही
D औसत मान
बेसिक इलेक्ट्रिकल ऑब्जेक्टिव की यह सीरीज निरंतर जारी है |यदि आपको यह प्रश्न पसंद आवे तो कृपया अपने साथियों के साथ शेयर जरुर करे | और इसे प्रश्न रेगुलर पाने के लिए join करे sk article Groups.