Basic Electrical Objective In Hindi – 13 | Electrical Objective Question ( iv )

इस पोस्ट में Electrical के competitive Exam में पूछे गये Objective type प्रश्नों को स्टोरेज किया गया है |
यदि आप भी ITI Electrician या Electrical से जुडी किसी competitive Exam की तयारी में लगे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है | यहाँ आपको electrical से जुडी अलग अलग प्रकार की competitive exam के objective type प्रश्न अध्ययन हेतु मिलेंगे | 
आइये पढते है electrical के कुछ objective type प्रश्नों को 

 

electrical in hindi,electrical engineering quiz in hindi,electrician objective question in hindi,electrical engineering in hindi,electrical engg in hindi,electrician objective question answer in hindi,electrical engineering,electrical questions in hindi,electrician objective question and answer in hindi pdf,electrical hindi question answer,iti objective question answer in hindi electrician theory in hindi,electrician,general science quiz in hindi,electrical engg in hindi,electrician theory,electrician quizz in hindi,iti electrician,electrician objective question,electrical quizz in hindi,electrical engineering quiz in hindi,electrician mcq in hindi,electrician questions in hindi,iti electrician in hindi,electrician practical in hindi,electrical in hindi,technical quiz in hindi

 

01  घरेलु वायरिंग संसथान में पंखे और लाइटें जोड़े जाते है
A सीरीज में
पेरलल में ✔️
C दोनों में
D तीनो मे



02 भारतीय मानक संस्थान के अनुसार पावर लोड के सब सर्किट पर जयादा नहीं होना चाहिए –
A चार प्वाइंट
B  दो प्वाइंट ✔️
C  2000 वाट
D दो प्वाइंट या 2000 वाट जो पहले हो



03 मुविंग आयरन वोल्टमिटर मापते हे
A. केवल एसी वोल्ट
B. केवल डीसी वोल्ट
C. उपरोक्त दोनो ✔️
D. उपरोक्त सभी



04 D.C. मोटर मे Back E.m.f. उत्पन्न होता हे –
A  Field winding मे
B Armature winding मे ✔️
C Series winding मे
D उप्रोक्त मे से कोई नही



05 वन-वे स्विच क्या नियंत्रित करता है –
A  एक तार के कनेक्शन को एक अवस्था में ✔️
B एक तार के कनेक्शन को दो अवस्था में
C एक तार के कनेक्शन को तीन अवस्था में
D एक तार के कनेक्शन को चार अवस्था में




06 नमी वाले स्थान पर हम प्राथमिकता देंगे –
A क्लीट वायरिंग
B  केसिंग केपिंग वायरिंग ✔️
C कनडयूट वायरिंग
D बैटन वायरिंग



07 एक 40 वाट फिलामेंट लेम्प
A  40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब के बराबर करंट लेता है
B  40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब से ज्यादा करंट लेता है ✔️
C  40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब से कम करंट लेता है
D उपरोक्त में से कोई नहीं



08 भारतीय मानक संस्थान के अनुसार पंखे,साकेट,आउटलेट,लाईट का 
अधिकतम लोड एक सब सर्किट पर कितना होना चाहिए –
A  600 वाट
B  800 वाट
C  10 प्वाइंट
D 800 वाट  10 प्वाइंट 
✔️
 
09 ट्रांसफार्मर की रेंटिग व्यक्त होती है
A किलो वाट
किलो वोल्ट एम्पीयर ✔️
C हार्स पावर
D ब्रेक हार्स पावर



10 किस अग्नि शमन यंत्र का उपयोग श्रेणी डी की आग बुझाने के लिये 
उपयुक्त हे 
A फोम टाइप
B वाटर फिल्लेड़
सी टी सी ✔️
D उपरोक्त सभी


 इन प्रश्नों को लिखने में पूर्ण सावधानी रखी गयी है फिर भी यदि कोई त्रुटी रह जाती है तो कृपया हमे कमेंट बॉक्स में सूचित करने का कष्ट करे | 
 
यदि प्रश्न आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुए हो तो कृपया अपने साथियों के साथ भी शेयर करे |
 

1 thought on “Basic Electrical Objective In Hindi – 13 | Electrical Objective Question ( iv )”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!