Electrician kise kahate hai or ek Electrician kahan kahan kaam kar sakata hai.

विद्युतकार क्या होता हे | और  विद्युतकार कहाँ कहाँ काम कर सकते हे | 

Electrician kise kahate hai

electrician

Electrician (विद्युतकार ) – बिजली या विद्युत से चलने वाले किसी भी प्रकार की विद्युत वायरिंग , मशीन अथवा उपकरण को रिपेयर एवं उनकी देखभाल करने वाला मिस्त्री Electrician (विद्युतकार) कहलाता | एक विद्युतकार नई वैद्युत वायरिंग , नये मशीन अथवा उपकरणों का निर्माण भी करता हे |

Electrician क्या क्या काम कर सकता हे –

एक इलेक्ट्रीशियन विभिन्न क्षेत्रो मे निम्नलिखित कार्य कर सकता हे –

1. पावर जनरेशन प्लांट मे

2 . विद्युत ट्रांसमिशन लाइन मे

3. विद्युत वितरण लाइन मे

4. भारतीय रेलवे मे

5. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड मे

6. घरेलु विद्युत उपकरण जैसे – पंखा ,कूलर ,मिक्सर ग्राइंडर आदि बनाने वाली कंपनी मे

7. विद्युत मोटर अथवा विद्युत जनरेटर बनाने वाली कम्पनी मे

8. मोटर रीविंडिंग शॉप पर

9. ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी मे

10. घरेलु एवं इंडस्ट्रियल वायरिंग के इंस्टालेशन मे

इनके अतिरिक्त और भी बहुत से ऐसे कार्य हे जो एक इलेक्ट्रीशियन कर सकता हे |

यह आर्टिकल आप skarticle.com पर रीड़ कर रहे हे | यह आर्टिकल यदि आपको पसंद आती हे तो कृपया अपने साथियो के साथ शेयर करें !

इस चेप्टर के अन्य प्रश्न –

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top