Electrical से जुडी competitive Exam में पूछे गये इन प्रश्नों का अध्ययन आपकी परीक्षा तयारी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगा | इन प्रश्नों के अध्ययन से आपको यह पता चल पायेगा की आपको अपनी परीक्षा तयारी हेतु किन प्रश्नों को पढना चाहिए |
 |
electrician objective in hindi – skarticle.com |
01 जब ताप संधि गर्म होती है तब क्या उत्पन्न होता है ?
A बलाघूर्ण
B शक्ति
C चुम्बकिय फ्लक्स
02 परिणामित्र किसके रूप मे कार्य करते है ?
A बुस्टर ✔️
B प्रेरक
C संधारित्र
D प्रतिरोधक
03 डिजिटल मल्टीमीटर मे क्या सम्मिलित होता है ?
A एक क्षीणकारी एक दिष्टकारी एक फिल्टर
B एक प्रत्यावर्तक एक एडीसी एक डीस्प्ले एक रिकार्डिंग मेकेनिज्म ✔️
C एक पीएलएल और एक काउन्टर
D एक प्लस जनरेटर
04 एक उच्च रेटिंग स्लिपरिंग प्रेरण मोटर क्या उपयोग करता है
A स्वपरिणामित्र प्रारम्भ
B घूर्णन प्रतिरोध प्रारम्भ ✔️
C डीओएल प्रारम्भ
D स्टार डेल्टा प्रारम्भ
05 टर्मिनल वोल्टेज के साथ क्या होगा जब एक अल्टरनेटर एक अन्नत बसबार से संयोजित हो जाता है और उसका उतेजन धिरे धिरे बढता है
A टर्मिनल वोल्टेज तेजी से भिन्न होता जाएगा
B टर्मिनल वोल्टेज स्थिर ही रहेगा ✔️
C टर्मिनल वोल्टेज की वृध्दि होगी
D टर्मिनल वोल्टेज में गिरावट आएगी
06 ट्रांजिस्टर में कौन सा क्षेत्र संग्राहक क्षेत्र से अत्यधिक छोटा होता है
A उत्सर्जक ✔️
B बेरियर क्षेत्र
C आधार क्षेत्र
D उपरोक्त मे से कोई नही
07 एसी सर्किट ब्रेकर में आर्क धारा
A आर्क वोल्टेज के साथ इन फेज में होती है ✔️
B आर्क वोल्टेज से 90 डिग्री पश्च होती है
C आर्क वोल्टेज से 180 डिग्री अग्र होती है
D आर्क वोल्टेज से 90 डिग्री अग्र होती है
08 एक तुल्यकालिक मोटर में किसके उपयोग द्वारा हंटिग को रोका जा सकता है ।
A डेम्पर ✔️
B त्वरक
C उतेजक
D ऑसीलेटर
09 सुरक्षा प्रयोजनो के लिए भू सम्पर्कन इलेक्ट्रोड का प्रतिरोध
कुछ भी हो सकता है क्योंकि
A भूमि इलेक्ट्रोड के प्रतिरोध का मान सुरक्षा को प्रभावित नही करता
B निम्न होना चाहिए ✔️
C मध्यम होना चाहिए
D उच्च होना चाहिए
10 एसी परिपथ में प्रेरक या इण्डक्टर के जुड जाने से पावर कारक होगा
A अग्रगामी
B पश्चगामी ✔️
C इकाई
D उपरोक्त में से कोई नही
निचे और अधिक प्रश्न दिए है आप उन्हें भी अध्ययन कीजिये |
उम्मीद करते है आपको यह प्रश्न पसंद आये होंगे | यदि किसी भी प्रश्न अथवा उनके उत्तर में कोई त्रुटी हो तो कृपया हमे कमेंट क्र सूचित करने का कष्ट करे |
यदि यह प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण हो तो कृपया अपने साथियो के साथ भी शेयर कीजिये |