|

ITI Electrician Theory Paper फर्स्ट इयर Top 50 Question

कृपया शेयर करे -

अगर आप भी ITI Electrician के प्रथम वर्ष में है तो आपके लिए हम एक और प्रश्न पत्र तैयार किये है ,जिसमे आप Electrician Theory के Top 50 Question को पढेंगे | सभी प्रश्नों के उत्तर आपको Question Paper के निचे देखने को मिल जायेंगे | तो आइये पढ़ते है ITI Electrician Theory Paper |

iti electrician theory paper, iti electrician theory paper in hindi
iti electrician theory paper

सभी प्रश्नों के उत्तर क्वेश्चन पेपर के निचे  लिखे गये है कृपया सही उत्तर की जाँच के लिए प्रश्न पत्र को निचे की और स्क्रोल करे |

ITI Electrician Theory Paper


प्रश्न 1 – जब तापमान बढ़ता है तब तार के धारा वहन करने की क्षमता क्या होती है ?

  • (A) कोई परिवर्तन नहीं है 
  • (B) तार अधिक धारा वहन कर सकता है 
  • (C) धारा कम वहन कर सकता है
  • (D) तार की धारा वहन नही कर सकता है


प्रश्न 2 – डेकोरेशन लाइट को जलता बुझता बनाने के लिए यांत्रिक उपकरण का उपयोग किया जाता है?

  • (A) फ्लैशर लैंप
  • (B) ड्रम स्विच
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक्स ड्रम स्विच 
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 3- निम्न में से नियोन बल्ब का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) फेज टेस्टर में
  • (B) लाइट इंडिकेटर में
  • (C) नियोन सिग्न ट्यूब
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 4 – एक आर्क बल्ब में उपयोग इलेक्ट्रोड होते है ?

  • (A) टंग्स्टन के
  • (B) नाइक्रोम
  • (C) यूरेका
  • (D) कार्बन


प्रश्न 5- एक सामान्य फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट की वाटेज क्षमता कितनी होती है ?

  • (A) 120 वा
  • (B) 200 वाट
  • (C) 40 वाट
  • (D) 60 वाट


प्रश्न 6- एक विद्युत प्रेस की बॉडी में विद्युत् झटका अनुभव किया गया यह दोष होता है?

  • (A) खुला परिपथ दोष 
  • (B) भू-सम्पर्कन दोष
  • (C) लघु परिपथ दोष
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 7- विद्युत् प्रेस की सोल प्लेट पर पॉलिश की जाती है ?

  • (A) GI की
  • (B) पीतल की
  • (C) क्रोमियम की
  • (D) PVC


प्रश्न 8- चुम्बकीय क्षेत्र से हटा लेने के बाद किसी लौह चुम्बकीय पदार्थ में बचा हुआ चुम्बकीय क्षेत्र क्या कहलाता है ?

  • (A) विद्युत चुम्बक
  • (B) चुम्बकीय खिचाव
  • (c) विद्युत् चुम्बकत्व 
  • (D) अवशिष्ट चुम्बकत्व


प्रश्न 9- बिस्मथ कौन से चुंबकीय पदार्थ की श्रेणी का पदार्थ है ?

  • (A) लौह चुम्बकीय पदार्थ 
  • (B) अनु चुम्बकीय पदार्थ
  • (C) प्रति चुम्बकीय पदार्थ
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 10 – निम्न में से एम्पीयर टर्न किसकी इकाई है ?

  • (A) चुम्बकीय वाहक बल
  • (B) चुम्बकीय फ्लक्स 
  • (C) चुम्बकीय संतृप्तता
  • (D) रेलेक्टेन्स


प्रश्न 11- धारावाही सोलेनोइड को चुम्बकीय क्षेत्र ज्ञात किया जा सकता है ?

  • (A) दायें हाथ के नियम से
  • (B) कार्क स्क्रू नियम से
  • (C) सिरे के नियम से 
  • (D) एमिप्यर के नियम से


प्रश्न 12 – विद्युत ऊर्जा की SI इकाई होती है ?

  • (A) एम्पियर
  • (B) किलो वोल्ट एम्पीयर
  • (C) किलोवाट घंटा
  • (D) जूल

प्रश्न 13 – गीजर विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?

  • (A) उष्मीय प्रभाव
  • (B) रासायनिक प्रभाव
  • (C) गैस आयनीकरण प्रभाव
  • (D) प्रकाशीय प्रभाव


प्रश्न 14 – विद्युत फ्यूज होना चाहिए ?

  • (A) उच्च गलनांक वाला 
  • (B) निम्न गलनांक वाला
  • (C) कठोर
  • (D)उपरोक्त सभी सभी


प्रश्न 15 – विद्युत धारा मापी जा सकती है?

  • (A) एम्पियर मीटर से 
  • (B) वोल्ट मीटर से
  • (C) एनर्जी मीटर से
  • (D) फ्रीक्वेंसी मीटर से


प्रश्न 16 – किस चालक पदार्थ का उपयोग विद्युत बल्ब का फिलामेंट बनाने में किया जाता है ?

  • (A) यूरेका
  • (B) टंगस्टन
  • (C) नाइक्रोम
  • (D) कॉपर


प्रश्न 17- जर्मेनियम विद्युत का है ?

  • (A) सुचालक
  • (B) कुचालक
  • (C) अर्धचालक
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही


प्रश्न 18 – किस पदार्थ में फ्री इलेक्ट्रान की संख्या नगण्य अथवा नही होती है –

  • (A) चालक 
  • (B) चालक 
  • (C) अर्धचालक
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही


प्रश्न 19 – अर्थिग के लिए किस धातु के तार का उपयोग किया जाता है?

  • (A) एल्युमिनियम
  • (B) गैल्वेनाइज्ड आयरन 
  • (C) यूरेका
  • (D) सिलिकॉन स्टील

आप पढ़ रहे है ITI Electrician Theory Paper एस के आर्टिकल डॉट डॉम पर 

प्रश्न 20 – किसी केबल का अचालक प्रतिरोध मापने के लिए किस मीटर का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) व्हीटस्टोन ब्रिज
  • (B) ओहम मीटर
  • (C) मल्टीमीटर
  • (D) इंसुलेशन टेस्टर


प्रश्न 21 ओहम के नियम  में धारा व्युत्क्रमानुपाती है ?

  • (A) वोल्टेज के
  • (B) प्रतिरोध के
  • (C) शक्ति के
  • (D) फ्रीक्वेंसी के


प्रश्न 22 – कौन से परिपथ में सभी प्रतिरोध में समान धारा प्रवाहित होती है ?

  • (A) श्रेणी परिपथ
  • (B) समान्तर परिपथ
  • (C) श्रेणी – समान्तर परिपथ
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही


प्रश्न 23 -टेको मीटर क्या मापता है?

  • (A) वोल्टेज
  • (B) करंट
  • (C) चुम्बकीय फ्लक्स
  • (D) RPM


प्रश्न 24- प्लेट अर्थिग में अर्थ इलेक्ट्रोड की साइज़ कितनी होती है ?

  • (A) 60 x 60 मीटर
  • (B) 60 x 60 फिट
  • (C) 60 x 60 सेंटी मीटर
  • (D) 90 x 90 मीटर



प्रश्न 25 – किसी विद्युत परिपथ में अर्थिंग फाल्ट होने पर कौन सी सुरक्षा युक्ति उपयोग की जाती है ?

  • (A) MCB
  • (B) Fuse
  • (C) Relay
  • (D) ELCB


प्रश्न 26 – ट्रांसफार्मर का कार्य सिद्धांत है ?

  • (A) अन्योन प्रेरण
  • (B) स्व प्रेरण
  • (C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
  • (D) चुम्बकीय खिचावं


प्रश्न 27 – ट्रांसफार्मर की वह वाइंडिंग का प्रतिरोध कम रखा जाता है ?

  • (A) प्राइमरी वाइंडिंग
  • (B) सेकेंडरी वाइडिंग
  • (C) LT वाइंडिंग
  • (D) HT वाइंडिंग


प्रश्न 28 – ट्रांसफार्मर के कोर के निर्माण में कौन सी धातु का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) माइल्ड स्टील
  • (B) स्टेनलेस स्टील
  • (C) सिलिकॉन स्टील
  • (D) कास्ट आयरन

कृपया शेयर करे -

Similar Posts

2 Comments

  1. Mahendra Kumar says:

    Nice pdf for exam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *