ITI Electrician Theory Paper फर्स्ट इयर Top 50 Question
![]() |
iti electrician theory paper |
सभी प्रश्नों के उत्तर क्वेश्चन पेपर के निचे लिखे गये है कृपया सही उत्तर की जाँच के लिए प्रश्न पत्र को निचे की और स्क्रोल करे |
प्रश्न 1 – जब तापमान बढ़ता है तब तार के धारा वहन करने की क्षमता क्या होती है ?
- (A) कोई परिवर्तन नहीं है
- (B) तार अधिक धारा वहन कर सकता है
- (C) धारा कम वहन कर सकता है
- (D) तार की धारा वहन नही कर सकता है
प्रश्न 2 – डेकोरेशन लाइट को जलता बुझता बनाने के लिए यांत्रिक उपकरण का उपयोग किया जाता है?
- (A) फ्लैशर लैंप
- (B) ड्रम स्विच
- (C) इलेक्ट्रॉनिक्स ड्रम स्विच
- (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 3- निम्न में से नियोन बल्ब का उपयोग किया जाता है ?
- (A) फेज टेस्टर में
- (B) लाइट इंडिकेटर में
- (C) नियोन सिग्न ट्यूब
- (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 4 – एक आर्क बल्ब में उपयोग इलेक्ट्रोड होते है ?
- (A) टंग्स्टन के
- (B) नाइक्रोम
- (C) यूरेका
- (D) कार्बन
प्रश्न 5- एक सामान्य फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट की वाटेज क्षमता कितनी होती है ?
- (A) 120 वा
- (B) 200 वाट
- (C) 40 वाट
- (D) 60 वाट
प्रश्न 6- एक विद्युत प्रेस की बॉडी में विद्युत् झटका अनुभव किया गया यह दोष होता है?
- (A) खुला परिपथ दोष
- (B) भू-सम्पर्कन दोष
- (C) लघु परिपथ दोष
- (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 7- विद्युत् प्रेस की सोल प्लेट पर पॉलिश की जाती है ?
- (A) GI की
- (B) पीतल की
- (C) क्रोमियम की
- (D) PVC
प्रश्न 8- चुम्बकीय क्षेत्र से हटा लेने के बाद किसी लौह चुम्बकीय पदार्थ में बचा हुआ चुम्बकीय क्षेत्र क्या कहलाता है ?
- (A) विद्युत चुम्बक
- (B) चुम्बकीय खिचाव
- (c) विद्युत् चुम्बकत्व
- (D) अवशिष्ट चुम्बकत्व
- यह भी पढिये – चुम्बकीय पदार्थ क्या है यह कितने प्रकार के होते है
प्रश्न 9- बिस्मथ कौन से चुंबकीय पदार्थ की श्रेणी का पदार्थ है ?
- (A) लौह चुम्बकीय पदार्थ
- (B) अनु चुम्बकीय पदार्थ
- (C) प्रति चुम्बकीय पदार्थ
- (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 10 – निम्न में से एम्पीयर टर्न किसकी इकाई है ?
- (A) चुम्बकीय वाहक बल
- (B) चुम्बकीय फ्लक्स
- (C) चुम्बकीय संतृप्तता
- (D) रेलेक्टेन्स
प्रश्न 11- धारावाही सोलेनोइड को चुम्बकीय क्षेत्र ज्ञात किया जा सकता है ?
- (A) दायें हाथ के नियम से
- (B) कार्क स्क्रू नियम से
- (C) सिरे के नियम से
- (D) एमिप्यर के नियम से
प्रश्न 12 – विद्युत ऊर्जा की SI इकाई होती है ?
- (A) एम्पियर
- (B) किलो वोल्ट एम्पीयर
- (C) किलोवाट घंटा
- (D) जूल
प्रश्न 13 – गीजर विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?
- (A) उष्मीय प्रभाव
- (B) रासायनिक प्रभाव
- (C) गैस आयनीकरण प्रभाव
- (D) प्रकाशीय प्रभाव
प्रश्न 14 – विद्युत फ्यूज होना चाहिए ?
- (A) उच्च गलनांक वाला
- (B) निम्न गलनांक वाला
- (C) कठोर
- (D)उपरोक्त सभी सभी
प्रश्न 15 – विद्युत धारा मापी जा सकती है?
- (A) एम्पियर मीटर से
- (B) वोल्ट मीटर से
- (C) एनर्जी मीटर से
- (D) फ्रीक्वेंसी मीटर से
- यह भी पढ़िए – विद्युत् धारा क्या है कितने प्रकार की होती है
प्रश्न 16 – किस चालक पदार्थ का उपयोग विद्युत बल्ब का फिलामेंट बनाने में किया जाता है ?
- (A) यूरेका
- (B) टंगस्टन
- (C) नाइक्रोम
- (D) कॉपर
प्रश्न 17- जर्मेनियम विद्युत का है ?
- (A) सुचालक
- (B) कुचालक
- (C) अर्धचालक
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
प्रश्न 18 – किस पदार्थ में फ्री इलेक्ट्रान की संख्या नगण्य अथवा नही होती है –
- (A) चालक
- (B) चालक
- (C) अर्धचालक
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
प्रश्न 19 – अर्थिग के लिए किस धातु के तार का उपयोग किया जाता है?
- (A) एल्युमिनियम
- (B) गैल्वेनाइज्ड आयरन
- (C) यूरेका
- (D) सिलिकॉन स्टील
आप पढ़ रहे है ITI Electrician Theory Paper एस के आर्टिकल डॉट डॉम पर
प्रश्न 20 – किसी केबल का अचालक प्रतिरोध मापने के लिए किस मीटर का उपयोग किया जाता है ?
- (A) व्हीटस्टोन ब्रिज
- (B) ओहम मीटर
- (C) मल्टीमीटर
- (D) इंसुलेशन टेस्टर
प्रश्न 21 ओहम के नियम में धारा व्युत्क्रमानुपाती है ?
- (A) वोल्टेज के
- (B) प्रतिरोध के
- (C) शक्ति के
- (D) फ्रीक्वेंसी के
प्रश्न 22 – कौन से परिपथ में सभी प्रतिरोध में समान धारा प्रवाहित होती है ?
- (A) श्रेणी परिपथ
- (B) समान्तर परिपथ
- (C) श्रेणी – समान्तर परिपथ
- (D) उपरोक्त में से कोई नही
प्रश्न 23 -टेको मीटर क्या मापता है?
- (A) वोल्टेज
- (B) करंट
- (C) चुम्बकीय फ्लक्स
- (D) RPM
प्रश्न 24- प्लेट अर्थिग में अर्थ इलेक्ट्रोड की साइज़ कितनी होती है ?
- (A) 60 x 60 मीटर
- (B) 60 x 60 फिट
- (C) 60 x 60 सेंटी मीटर
- (D) 90 x 90 मीटर
- यह भी पढ़िए – अर्थिंग क्या है कितने प्रकार की होती है
प्रश्न 25 – किसी विद्युत परिपथ में अर्थिंग फाल्ट होने पर कौन सी सुरक्षा युक्ति उपयोग की जाती है ?
- (A) MCB
- (B) Fuse
- (C) Relay
- (D) ELCB
प्रश्न 26 – ट्रांसफार्मर का कार्य सिद्धांत है ?
- (A) अन्योन प्रेरण
- (B) स्व प्रेरण
- (C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
- (D) चुम्बकीय खिचावं
प्रश्न 27 – ट्रांसफार्मर की वह वाइंडिंग का प्रतिरोध कम रखा जाता है ?
- (A) प्राइमरी वाइंडिंग
- (B) सेकेंडरी वाइडिंग
- (C) LT वाइंडिंग
- (D) HT वाइंडिंग
प्रश्न 28 – ट्रांसफार्मर के कोर के निर्माण में कौन सी धातु का उपयोग किया जाता है ?
- (A) माइल्ड स्टील
- (B) स्टेनलेस स्टील
- (C) सिलिकॉन स्टील
- (D) कास्ट आयरन
Fdf download
Nice pdf for exam