ITI Electrician Theory Paper फर्स्ट इयर Top 50 Question


प्रश्न 29 – ट्रांसफार्मर में कौन सा आयल भरा जाता है ?

  • (A) मोबिल आयल
  • (B) सिंथेटिक ऑयल
  • (C) इंसुलिन आयल
  • (D) कुकिंग आयल


प्रश्न 30 – आंध्र सिलिका जेल का रंग होता है ?

  • (A) हल्का गुलाबी
  • (B) हरा
  • (C) नीला
  • (D) पिला


प्रश्न 31 – ट्रांसफार्मर परिवर्तित करता है ?

  • (A) शक्ति
  • (B) वोल्टेज
  • (C) फ्रीक्वेंसी
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 32 – वर्ग डी की आग को बुझाने के लिए उपयोग नही करना चाहिए ?

  • (A) CTC
  • (B) झाग प्रकार
  • (C) शुष्क चूर्ण
  • (D) हैलोन प्रकार



प्रश्न 33 – विद्युत शक्ति का मापन होता है ?

  • (A) एम्पीयर में
  • (B)वोल्ट में
  • (C) वाट में
  • (D) हर्ट्ज में


प्रश्न 34 – एक अच्छी अर्थिग का प्रतिरोध होता है ?

  • (A) उच्च
  • (B) अति उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 35- वाट मीटर को सर्किट में किस क्रम में जोड़ा जाता है?

  • (A) श्रेणी क्रम में
  • (B) समान्तर क्रम में
  • (C) श्रेणी – समान्तर क्रम में
  • (D) समान्तर – श्रेणी क्रम में

निरन्तर पढ़ते रहे ITI Electrician Theory Paper 

प्रश्न 36- विद्युत आवृति का मात्रक क्या है?

  • (A) का मात्रक नही
  • (B) वोल्ट
  • (C) हर्ट्ज
  • (D) कूलाम्ब


प्रश्न 37 – ट्रांसफार्मर की किस हानि का मान लघु परिपथ परिक्षण से ज्ञात किया  जाता है ?

  • (A) लौह हानि
  • (B) ताम हानि
  • (c) हिस्टैरिसीस हानि
  • (D) भंवर धारा हानि .


प्रश्न 38- विद्युत स्त्री में ऊष्मा क्षति को रोकने के लिए किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) माइका
  • (B) बैकेलाइट
  • (C) एस्बेस्टस
  • (D) नाइक्रोम


प्रश्न 39- निम्न में से कौन सा उपकरण विद्युत ऊर्जा को उष्मीय उर्जा में परिवर्तित नही करता है करता है?

  • (A) विद्युत प्रेस
  • (B) विद्युत हीटर
  • (C) वाटर पम्प
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 40 – निम्न में से कौन से परिपथ में सामान्य से अधिक धारा प्रवाहित होती है ?

  • (A) खुला परिपथ
  • (B) बंद परिपथ
  • (C) अति भार परिपथ
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 41- निम्न में से ट्रांसफार्मर का धारा अनुपात मान कौन सा है? 

  • (A) Es/Ep = 1s/lp 
  • (B) Es/Ep = Ip/Is
  • (C) Ep / Es = Ip/Is 
  • (D) Es/Ep = Ns/lp



प्रश्न 42- अर्थिग तार की लम्बाई बढ़ाने हेतु जोड़ उपयोग किया जाता है ?

  • (A) ब्रिटानिया सीधा
  • (B) ब्रिटानिया 
  • (C) वेस्टर्न यूनियन
  • (D) रेट टेल


प्रश्न 43 – तुरंत श्वास के लिए कृत्रिम श्वास की कौन सी विधि उपयोग की जाती है ? 

  • (A) सिल्वेस्टर 
  • (B) सैफर
  • (C) नेलशन
  • (D) मुंह से मुंह में हवा भरना


प्रश्न 44- अर्थिग में पानी डालने वाले पाइप की साइज़ कितनी होती है ?

  • (A)38mm
  • (B) 17mm
  • (C) 15.2 mm
  • (D) 12.7 mm


प्रश्न 45 – चार ओहम के तीन प्रतिरोध आपस में श्रेणी क्रम में जुड़े हुए है जिन्हें 200 वोल्ट की सप्लाई से जोड़ने पर धारा खपत का मान होगा ?

  • (A) 50 A 
  • (B) 800 A
  • (C) 30 A
  • (D) 16.7A


प्रश्न 46 – वाट मीटर द्वारा मापी जाती है ?

  • (A) वास्तविक शक्ति
  • (B) आभासी शक्ति
  • (C) औसत शक्ति
  • (D) उपरोक्त सभी


प्रश्न 47- परमाणु की नाभिक में पाये जाना वाला धनात्मक कण है?

  • (A) इलेक्ट्रान
  • (B) प्रोटॉन
  • (C)न्यूट्रॉन
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही


प्रश्न 48- निम्न में कौन सा लैंप गैस आयनीकरण प्रभाव पर कार्य नही करता है ?

  • (A) टंग्स्टन फिलामेंट लैंप
  • (B) सोडियम लैंप
  • (C) मरकरी लैंप
  • (D) कॉम्पेक्ट फ्लोरोसेंट लैंप


प्रश्न 49- निम्न में से किसका प्रवाह ऋण आवेश से धन आवेश की और होता है ?

  • (A) धारा
  • (B) वोल्टेज
  • (D) शक्ति
  • (C) इलेक्ट्रान



प्रश्न 50 – फ्लोरोसेंट ट्यूब में गैस भरी जाती है ?

  • (A) मरकरी वेपर + आर्गन
  • (B) सोडियम + नियोन
  • (C) मरकरी वेपर + हीलियम 
  • (D) उपरोक्त सभी
इन सभी प्रश्नों के उत्तर को देखिये -Answer Sheet


01 –  धारा कम वहन कर सकता है
02 –  ड्रम स्विच
03 – उपरोक्त सभी
04 – कार्बन
05 – 40 वाट
06 – भू – सम्पर्कन दोष
07 – क्रोमियम
08 – अवशिष्ट चुम्बकत्व
09 – प्रति चुम्बकीय पदार्थ
10 – चुम्बकीय वाहक बल
11 – सिरे के नियम से
12 – किलो वाट घंटा
13 – उष्मीय प्रभाव पर
14 – निम्न गलनांक वाला
15 – एम्पियर मीटर से
16 – टंगस्टन
17 – अर्द्धचालक
18 – अचालक
19 – गैल्वेनाइज्ड आयरन
20 – इन्सुलेशन टेस्टर
21 – प्रतिरोध के
22 – श्रेणी – परिपथ
23 – RPM
24 – 60 x 60 सेंटी मीटर
25 – ELCB
26 – अन्योन प्रेरण
27 – LT वाइंडिंग
28 – सिलिकॉन स्टील
29 – मोबिल आयल
30 – नीला
31 – वोल्टेज
32 – झाग प्रकार
33 – वाट में
34 – निम्न
35 – श्रेणी – समान्तर क्रम में
36 – हर्ट्ज़
37 – ताम्र हानि
38 – एस्बेस्टस
39 – वाटर पम्प
40 – अति भार परिपथ
41 – Es/Ep = Ip/Is
42 – वेस्टर्न यूनियन
43 – मुंह से मुंह में हवा भरना
44 – 12.7 mm
45 – 16.7 mm
46 – वास्तविक शक्ति
47 – प्रोटॉन
48 – टंग्स्टन फिलामेंट लैंप
49 – इलेक्ट्रॉन
50 – मरकरी वेपर +  आर्गन

और अधिक क्वेश्चन पेपर पढ़ेंयहाँ क्लिक करे 

तो यह था ITI Electrician Theory Paper इस प्रश्न पत्र को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और हमारी नई पोस्ट की अपडेट के लिए कृपया हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें |

महत्वपूर्ण पीडीऍफ़ पुस्तके
ITI Electrician Model Question Bank -1st year 2023
ITI COPA Model Paper TRADE THEORY 2023 Exam
Electrician Theory Gas Paper First Year 2023
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन 3rd सेमेस्टर ट्रेड थ्योरी टॉप 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन – 2013 To 2017 Back Trainee
Line Attendant PDF Book | लाइन परिचारक पीडीऍफ़ पुस्तक – 2023

2 thoughts on “ITI Electrician Theory Paper फर्स्ट इयर Top 50 Question”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!