NTC सर्टिफिकेट क्या होता है | what is NTC Certificate

NTC Certificate Kya Hota Hai – यदि आप भी ITI कर रहे है या कर चुके है तो अपने NTC Certificate का नाम जरुर सुना होगा | यदि नही सुना है तो आज के इस पोस्ट में आप जान लेगे | यदि आप भी जानना चाहते है की NTC Certificate क्या होता है , कैसे बनता है तथा NTC certificate का उपयोग क्या है तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है |

what is NTC Certificate
what is NTC Certificate

NTC Certificate क्या होता है 

NTC का अर्थ है National Trade Certificate है / यह प्रमाण पत्र केन्द्रीय स्तर पर चल रहे शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है | इस प्रमाण पत्र के माध्यम से किसी भी शासकीय या निजी क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक वर्षीय या दो वर्षीय पाट्यक्रम में प्रवेश लेना अनिवार्य है |

कई बेचलर कोर्सेस को पूरा करने के बाद जिस प्रकार डिग्री या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है उसी प्रकार यह प्रमाण पत्र आई टी आई विभाग के अन्दर पढ़ रहे छात्रों को कोर्स अवधी पूर्ण होने के उपरांत सहर्ष प्रदान किया जाता है | इस प्रकार कई उपयोगी व्यवसायों में इस सर्टिफिकेट को दिया जाता है जो निचे दर्शाए अनुसार है |

  • (1) Fitter
  • (2) Electrician
  • (3) Welder
  • (4) COPA
  • (5) Mechanic Diesel
  • (6) Electro Plater
  • (7) Electronics
  • (8) Draft men Civil
  • (9) Civil
  • (10) Truner etc.

NTC Certificate कैसे बनेगा 

ITI से NTC Certificate को प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम किसी भी शासकीय और निजी आई टी आई में प्रवेश लेना होता है | आई टी आई में प्रवेश लेने के लिए आपको कम से कम 10वी (High School) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

NCVT (National Counseling for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त ट्रैड में प्रवेश लेना होता है | इसका पाट्यक्रम 1 वर्षीय या दो वर्षीय पूर्ण होने के बाद NTC Certificate NCVT द्वारा जारी किया जाता है |

इस Certificate को कोर्स पूर्ण होने के उपरांत छात्र स्वयं ऑनलाइन माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है | जिसकी प्रक्रिया मेरे द्वारा आपको निचे प्रदर्शित की जा रही है इसको दोहरा कर आप अपना Certificate ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है |

Online NTC Certificate कैसे Download करें

Online NTC Certificate Download करने के लिए आप निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर सकते हो –

  • सर्वप्रथम आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट सुविधा चालु करेंगे जिसके अन्दर किसी भी नेट ब्राउजर जैसे क्रोम को ऑपन करेंगे |
  • इसके अन्दर आप Google में NCVTmis.gov.in साईट पर सर्चिंग करेंगे जिस पर हमारे सामने एक होम पेज ऑपन होगा |
  • इस होम पेज में कई मेनू दिए होंगे जहा पर Trainee Profile पर Click करने के बाद वह हमसे Registration No. , Father Name , Date Of Birth , etc जानकारी मांगेगा जिसे हम इस जगह डाल कर Submit Button पर Click करेंगे |
  • Submit पर Click करने के बाद हमारी पुरी प्रोफाइल फोटो के साथ यहाँ पर खुल जाएगी और इसी के निचे “Print Certificate” Option दिखाई दे रहा होगा जहा पर हम जैसे ही Click करेंगे हमारे सामने NTC Certificate प्राप्त हो जाएगा |इस Option के माध्यम से ही हम पोर्टल पर अपरेंटिस के लिए इसके अन्दर दे रखे नंबर का प्रयोग कर पंजीयन करेंगे |

NTC certificate के उपयोग / फायदे

NTC Certificate को प्राप्त कर लेने के बाद किसी भी कंपनी या रेल्वे विभाग के अन्दर अप्रेन्टिस का कार्य करने योग्य हो जाते है | इस certificate के कई और उपयोग कुछ इस प्रकार है –

  • यदि आप रेल्वे विभाग के अन्दर एक वर्ष की अप्रेन्टिसशिप कर लेते है तो वहा से जो Certificate प्राप्त होता है उसेक आधार पर रेल्वे में जब भी ग्रुप D की वेकेंसी निकलती है तो उसे फाईट करने के बाद इस Certificate के आपको बोनस अंक प्राप्त होते है जो आपके अनुभव के आधार पर आपको ग्रुप D की पोस्ट भर्ती में सहायक होते है |
  • इस Certificate को आई टी आई से प्राप्त करने के बाद यदि आप किसी निजी कंपनी में कार्य करने के इछुक है तो इस Certificate के आधार पर आपको उस कंपनी में कार्य करने के अवसर प्रदान हो जायंगे |
  • कोई भी आई टी आई उतीर्ण छात्र इस Certificate के माध्यम से अपने करियर को शुरू कर सकता है , इस Certificate को प्राप्त करने के बाद कई क्षेत्रो में रोजगार के अवसर खुल जाते है |
  • इस Certificate का उपयोग रेल्वे विभाग , गन करेज फेक्ट्री, NTPC Plant, Solar Plant etc कई विभागों में कार्य करने के अवसर मिल जाते है |

Final Word – NTC Certificate के बारे में ऊपर दी गई जानकारी में सब कुछ आपको बता दिया गया है की किस प्रकार इसे प्राप्त कर सकते है तथा इसक का क्या उपयोग है इसके आलावा इस Certificate के आधार पर आप अपने स्वयं का व्यसाय भी लोंन लेकर प्रारम्भ कर सकते है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top