| हेल्लो … Electrician एक बार फिर से स्वागत हे आपका SK Article में … फ्रेंड्स हम NCVT Electrician Theory Question Paper का अध्ययन करने वाले है | यह Question Paper आईटीआई Electrican के  के लिए अति महत्वपूर्ण है पर साथ में यह उन स्टूडेंट्स के लिए भी महत्वपूर्ण हे जो Electrical से जुडी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है | फ्रेंड्स आप हमारे Facebook page को like कर डेली नये – नये प्रश्नों का लाभ उठा सकते है –  आइये मिलकर अध्ययन करते है इस NCVT Electrician Theory Question Paper का  Q. 01 एक प्रत्यावार्तक किस प्रकार का उर्जा रुपान्तरण करता है ? 
 Correct Answer – यांत्रिक उर्जा का वैद्युतिक उर्जा में  Q. 02 प्रत्यावार्तक की रेटिंग व्यक्त करते है ? 
 Correct Answer – किलो वोल्ट एम्पीयर में  Q. 03 एक तीन कला प्रत्यावार्तक से प्राप्त फेजो के मध्य कितना वैद्युतिक डिग्री का कोण रखा जाता है ? 
 Correct Answer –120 डिग्री  Q. 04 निम्न में से कौन से प्रत्यावार्तक के रोटर में ध्रुवो की संख्या अधिक होती है ? 
 Correct Answer – समुन्नत ध्रुव प्ररुपी रोटर  डेली टेलीग्राम पर फ्री टेस्ट लगाने के लिए और ITI इलेक्ट्रीशियन से जुड़े नोट्स & PDF के लिए हमारे नए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करे।टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें Q. 05 किसी प्र्त्यावार्तक में चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने के लिए उपयोग किया जा सकता है ? 
 Correct Answer – उपरोक्त सभी 
 Q. 06 निम्न में से किस प्रकार के प्रत्यावार्तक की गति अधिक होती है ? 
 Correct Answer – डीजल इंजन प्रत्यावार्तक 
 Q. 07 प्रत्यावार्तक किस सिध्दांत पर आधारित होते है ? 
 Correct Answer – फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 
 Q. 08 इन वाइंडिंग का उपयोग एकल कला मोटरो में किया जाता है ? 
 Correct Answer – स्टार्टिंग तथा रनिंग 
 Q. 09 एकल कला मोटर के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य हे – 
 Correct Answer – एकल कला आपूर्ति से केवल प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है 
 Q. 10 एक अश्वशक्ति मोटर का मान वैद्युतिक शक्ति में कितना होगा ? 
 Correct Answer – 746 वाट 
 Q. 11 एकल कला मोटर की किस वाइंडिंग का प्रतिरोध अधिक रखा जाता है ? 
 Correct Answer – स्टार्टिंग वाइंडिंग 
 Q. 12 घरेलु छत पंखे में उपयोग स्टेटर किस धातु का बनाया जाता है ? 
 Correct Answer – सिलिकॉन स्टील 
 Q. 13 छत पंखे में कौन सी मोटर का उपयोग होता है ? 
 Correct Answer – स्थायी संधारित्र मोटर 
 Q. 14 सामान्यत एकल कला प्रेरण मोटर में किस प्रकार के संधारित्र का उपयोग किया जाता है ? 
 Correct Answer – इलेक्ट्रोल्य्टिक संधारित्र 
 Q. 15 घरेलु खाद्य मिक्सर में किस प्रकार की मोटर का उपयोग किया जाता है ? 
 Correct Answer – सावित्रिक मोटर 
 Q. 16 जब 5 अश्वशक्ति से कम की गिलहरी पिंजरी मोटर को स्टार्ट करना होता है तो आप किस प्रकार के स्टार्टर का चयन करेंगे ? 
 Correct Answer – डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर 
 Q. 17 मोटर को अवर लोड करंट से बचाने के लिए डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टर में किस सुरक्षा युक्ति का उपयोग होता है ? 
 Correct Answer – OLC 
 
 
 Correct Answer – घुमावदार Q. 19 निम्न मोटरो में से किस मोटर का गति नियंत्रण सबसे कठिन होता है ? 
 Correct Answer – स्कुइर्रेल केज इंडक्शन मोटर  Q. 20 स्लिपरिंग मोटर का रोटर होता है ? 
 Correct Answer – कुंडलित प्रकार  Q. 21 स्लिपरिंग बनाने में किस धातु का उपयोग किया जाता है ? 
 Correct Answer – ब्रास या स्टील  Q. 22 इंडक्शन मोटर किस सिध्दांत पर कार्य करती है ? 
 Correct Answer – विद्युत चुम्बकीय प्रेरण  Q. 23 सिंक्रोनस speed पर इंडक्शन मोटर की स्लिप होती है ? 
 Correct Answer – 0  Q. 24 स्टेटर फ्लक्स की चाल और रोटर की चाल का अंतर कहलाता है ? 
 Correct Answer – रोटर स्लिप  Q. 25 वाटर पंप में मोटर उपयोग की जाती है ? 
 Correct Answer – स्कुइर्रेल केज मोटर  उम्मीद करता हूँ यह Electrician Theory Question Paper आपको पसंद आया होगा | | 
Click Here-  Download Pdf  
यह प्रश्न आपको पसंद आते हे तो कृपया अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूले | निचे दिए गये whatsapp , facebook जैसे social media पर अपने साथियों को जरुर शेयर करे |

