आईटीआई की जानकारी | ITI Information in Hindi

यदि टेक्निकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे है तो आपको आपके पास आईटीआई एक बहुत ही अच्छा विकल्प है | इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है आईटीआई की जानकारी ( ITI Information in Hindi ) | यहाँ आपको आईटीआई से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे | इस पोस्ट को पूरा पढ़े 

iti information in hindi
iti information in hindi

आईटीआई क्या है | What is ITI

आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जिसे हिंदी भाषा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है | इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार के कार्यों को सिखाया जाता है | अलग -अलग कार्यों के लिए इसमें अलग – अलग कोर्स होते है जिन्हें आईटीआई में ट्रेड के नाम से जाना जाता है | 

यदि बात की जाये इन ट्रेड की तो यह ट्रेड मुख्य रूप से दो प्रकार से विभाजित होती है जिसमें एक इंजीनियरिंग ट्रेड होती है तथा दूसरी नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड होती है | 

इंजीनियरिंग ट्रेड के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन , फिटर , वेल्डर , कारपेंटर जैसी कई ट्रेड शामिल होती है | यदि आप जानना चाहते है अन्य इंजीनियरिंग ट्रेड कौन कौन सी है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़े – ITI Engineering Trade List 

नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड के अंतर्गत बम्बू वर्क्स , कोपा , फूटवेयर मेकर जैसी कई ट्रेड शामिल होती है | यदि आप जानना चाहते है की नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड कौन कौन सी है तो यह पोस्ट पढ़ें – ITI Non Engineering Trade List

आईटीआई में इन सभी ट्रेड का प्रक्टिकैली प्रशिक्षण दिया जाता है जो जिससे कारण आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है | 

तो आपको हमारी यह आईटीआई की जानकरी ( ITI Information in Hindi ) पोस्ट कैसी लगी | कृपया इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और हमारी सभी पोस्ट की सुचना पाने के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे | 

# iti ki jankari , iti information in hindi, what is iti in hindi, iti kya hai , आईटीआई की जानकारी 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top