Basic Electrical Objective In Hindi – 17 | Electrical Objective Question ( VIII )

electrical engineering quiz in hindi,electrician objective question in hindi,electrician objective question answer in hindi,electrical engg in hindi,electrical in hindi,electrician theory in hindi,electrical engineering questions,electrical questions in hindi,electrical interview questions in hindi,electrical engineering questions in hindi,electrician theory objective question in hindi
electrical question
 
डीयर फ्रेंड्स Electrical Objective Question आपके Eelctrical GK को मजबूत करता है | हम आपके Electrical GK को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन नये – नये quiz लेकर आते है जिनके अध्ययन से आप अपनी ट्रेड एग्जाम के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की competitive exam को उच्च अंको से उर्तीण कर सकते है | प्रतिदिन नये प्रश्नों की update अपने एंड्राइड मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे whatsapp group को join करे या लाइक करे हमारा फेसबुक पेज . आप हमे google + पर भी फॉलो कर सकते है |

01@ आपको किसी मोटर वाइण्डिंग की लीड पर लग लगाना है आप किस प्रकार के औजार को प्राथमिकता देंगें ?
कटिंग प्लायर
काम्बीनेशन प्लायर
क्रिम्पिंग टूल
वायर स्ट्राइपर

Correct Answer –क्रिम्पिंग टूल

 

 

02@ विद्युत दबाव की इकाई है ?
ओहम
वोल्ट
एम्पीयर
hrtz
 
Correct Answer –वोल्ट




03@ विद्युत वाहक बल का प्रतीक है ?
A E
B V
C B
D I
 
Correct Answer –A E



04@ जिस विद्युत धारा प्रवाह का मान  दिशा एक नियत समय पर बदल जाते है वह है ?

लिकेज धारा
दिष्ट धारा
प्रत्यावर्ती धारा
लघु परिपथ धारा
 
Correct Answer –प्रत्यावर्ती धारा



05@ विद्युत धारा का चुम्बकिय प्रभाव का उदाहरण है ?

विद्युत बल्ब
विद्युत घंटी
विद्युत केतली
उपरोक्त में से कोई नही
 
Correct Answer –विद्युत घंटी





06@ वे पदार्थ जिनमे मुक्त इलेक्ट्रॉन अधिक मात्रा मे पाये जाते है ?
सुचालक पदार्थ
कुचालक पदार्थ
अर्ध्दचालक पदार्थ
उपरोक्त सभी
 
Correct Answer –सुचालक पदार्थ





07@ किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध कम होने से ?
वोल्टेज मे गिरावट अधिक होगी
वोल्टेज मे गिरावट कम होगी
चालकता मे कमी आवेगी
उपरोक्त सभी
 
Correct Answer –वोल्टेज मे गिरावट कम होगी





08@ आयरन का उपयोग किया जाता है ?
वायरिंग तार बनाने मे
मशीनों की बॉडी बनाने में
लेड एसिड बैट्री का खोल बनाने मे
उपरोक्त मे से कोई
 
Correct Answer –मशीनों की बॉडी बनाने में


09@ वह अचालक पदार्थ कौन सा जो विद्युत का तो कुचालक है परन्तु उष्मा का सुचालक है ?
बैकेलाइट
माइका
पीवीसी
रबर
Correct Answer –माइका




10@ डाइलैक्ट्रिक स्ट्रैंथ को व्यक्त किया जाता है ?
किलो वोल्ट एम्पीयर में
किलो वोल्ट प्रति मिली मीटर
किलो वाट आवर
वोल्ट एम्पीयर मे

Correct Answer –किलो वोल्ट प्रति मिली मीटर
 
तो यह थे आज के कुछ प्रश्न यदि आप इसी प्रकार के और अधिक प्रश्नों को पढना पसंद करते है तो यहाँ क्लिक करे |
 
निवेदन है यदि आपके द्वारा इन प्रश्नों का अध्ययन करते समय किसी प्रश्न या उनके उत्तर में कोई त्रुटी दिखे तो कृपया हमे कमेंट बॉक्स में सूचित करे |
 
 
यदि यह प्रश्न आपको पसंद आते है तो प्लीज अपने साथियों के साथ अवश्य शेयर करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top