आई टी इलेक्ट्रीशियन के द्वितीय वर्ष में हो तो यह प्रश्न पत्र Electrician 2nd Year Theory Question Paper आपके लिए स्पेशल हो सकता है | इस प्रश्न पत्र में हमने द्वितीय वर्ष के NSQF Level V के अनुसार बने सिलेबस के सभी अध्यायों से प्रश्नों को शामिल है | Electrician 2nd Year Question paper वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है |
Electrician 2nd year Theory Question Paper
प्रश्न 01 . यदि डीसी मोटर का कार्बन ब्रश घिस जाये तो कितनी लम्बाई पर कार्बन ब्रश को बदलना अनिवार्य होगा –
[A] पूर्ण लम्बाई का 1/2
[B] पूर्ण लम्बाई का 1/3
[C] पूर्ण लम्बाई का 1/4
[D] पूर्ण लम्बाई का 3/4
Ans – पूर्ण लम्बाई का 1/3
प्रश्न 02. DC मोटर के आर्मेचर के दोषों की जाँच करने के लिए किस उपकरण / यंत्र का उपयोग किया जाता है –
[A] मेगर
[B] सीरीज टेस्टिंग बोर्ड
[C] मल्टीमीटर
[D] ग्राउंलर
Ans – ग्राउंलर
प्रश्न 03. एक डीसी चार बिंदु स्टार्टर में नो वोल्ट कोइल का संयोजन किसके साथ श्रेणी में होता है –
[A] आर्मेचर के साथ
[B] शंट फील्ड के साथ
[C] मुख्य सप्लाई स्त्रोत के साथ
[D] प्रोटेक्टिव रजिस्टर के साथ
Ans – प्रोटेक्टिव रजिस्टर के साथ
प्रश्न 04. डीसी मोटर के उच्च प्रारंभिक धारा को कम करने के लिए कौन सी सुरक्षा युक्ति का उपयोग किया जाता है –
[A] फ्यूज
[B] एम. सी. बी.
[C] प्रवर्तक
[D] रिहोस्टेट
Ans – प्रवर्तक
प्रश्न 05. एक डीसी शंट मोटर की फील्ड वाइंडिंग में सप्लाई है परन्तु आर्मेचर वाइंडिंग में सप्लाई नही पहुँच पा रही है । इसका संभावित कारण क्या हो सकता है ?
[A] वोल्टेज में गिरावट होगी
[B] वोल्टेज AC प्रकार का होगा
[C] आर्मेचर को सप्लाई की आवश्यकता नही होगी
[D] कार्बन ब्रश 1/3 भाग से ज्यादा घिस चुके है
Ans – कार्बन ब्रश 1/3 भाग से ज्यादा घिस चुके है
प्रश्न 06. एक थ्री फेज स्लिपरिंग मोटर का रोटर होता है ?
[A] लघु परिपथ रोटर
[B] वाउंड रोटर
[C] डबल केज रोटर
[D] उपरोक्त में से कोई नही
Ans – वाउंड रोटर
प्रश्न 07. थ्री फेज मोटर की तीनो वाइंडिंग का प्रतिरोध होता है ?
[A] बढ़ते क्रम में अधिक
[B] घटते क्रम में अधिक
[C] अलग – अलग
[D] समान
Ans – समान
प्रश्न 08. डबल केज गिलहरी पिंजरा मोटर का उपयोग किया जाता है ?
[A] लिफ्ट
[B] क्रेन मशीन
[C] आटा चक्की
[D] उपरोक्त सभी
Ans – उपरोक्त सभी
प्रश्न 09. थ्री फेज मोटर के किस भाग में विरोधी विद्युत वाहक बल उत्पन्न होता है ?
[A] स्टेटर
[B] रोटर
[C] बॉडी
[D] टर्मिनल्स प्लेट
Ans – रोटर
प्रश्न 10 . कौन से स्टार्टर में स्टार से डेल्टा में बदलने के लिए टाइमर का उपयोग किया जाता है ?
[A] DOL स्टार्टर
[B] मैन्युअल स्टार डेल्टा स्टार्टर
[C] ऑटो स्टार डेल्टा स्टार्टर
[D] उपरोक्त सभी
Ans – ऑटो स्टार डेल्टा स्टार्टर
प्रश्न 11. एक सिंगल फेज मोटर जिसका स्टार्टिंग टार्क उच्च होता है ?
[A] स्थायी संधारित्र
[B] यूनिवर्सल
[C] रिलक्टेंस
[D] उपरोक्त कोई नही
Ans – यूनिवर्सल
प्रश्न 12. खाद्य मिक्सर में मोटर उपयोग की जाती है ?
[A] स्थायी कैपीसिटर
[B] कैपीसिटर स्टार्ट
[C] यूनिवर्सल
[D] रिप्लशन
Ans – यूनिवर्सल
प्रश्न 13. सिंगल फेज मोटर का चुम्बकीय क्षेत्र होता है ?
[A] केवल प्रत्यावर्ती
[B] केवल घूर्णन
[C] प्रत्यावर्ती एवं घूर्णन
[D] स्थायी
Ans – केवल प्रत्यावर्ती
प्रश्न 14. सिंगल फेज मोटर के एक फेज को दो भागों में विभक्त करने का कार्य करता है ?
Ans – अपकेन्द्रिय बटन
प्रश्न 15. मोटर का स्टेटर बनाने में धातु उपयोग की जाती है ?
Ans – सिलिकॉन स्टील
प्रश्न 16. एक प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पन्न फेजों के मध्य कितने डिग्री का वैद्युतिकी कोण होता है ?
Ans – 120
प्रश्न 17. एक प्रत्यावर्तक की आउटपुट आवृति का मान होता है ?
Ans – 50 हर्ट्ज़
प्रश्न 18. एक प्रत्यावर्तक की फील्ड उतेजन धारा होती है ?
Ans – दिष्ट
Ans – शंट जनरेटर
प्रश्न 20. जर्मेनियम की अंतिम कक्षा में इलेक्ट्रान की संख्या होती है ?
Ans – 4
प्रश्न 21 .वाइंडिंग तार का गेज अधिक करने से तार की मोटाई होती है ?
Ans – कम
प्रश्न 22. एक गतिशील मोटर की गति मापने के लिए मीटर उपयोग किया जायेगा ?
Ans – टेको मीटर
प्रश्न 23 . निम्न में से कौन सा विद्युत उपकरण विद्युत् धारा के उष्मीय प्रभाव पर कार्य नही करता है ?
Ans – विद्युत् पंखा
प्रश्न 24 . निम्न में से वाष्प शक्ति केंद्र का मुख्य भाग है ?
Ans – उपरोक्त सभी
प्रश्न 25 . वाष्प शक्ति केंद्र में बायलर को गर्म करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
Ans – सुखा चूर्णित कोयला
आपने इन्हें पढ़ा क्या –
Ans –
प्रश्न 27 . कौन से पॉवर प्लांट से वातावरण प्रदुषण नही होता है ?
Ans – पवन प्लांट
प्रश्न 28 . सौर सेलो के समूह को कहा जाता है ?
Ans – सौर पुंज
प्रश्न 29 . 33 KV लाइन में उपयोग होने वाले पिन प्रकार के इंसुलेटर होते है ?
Ans – तीन खंड या बहु खंड
प्रश्न 30 . निम्न में से कौन सा सिस्टम एक वैद्युतिक ऊर्जा प्रणाली की उपप्रणाली नही है ?
Ans – ट्रांसमिशन
प्रश्न 31 . बकोल्ज रिले का उपयोग किसकी सुरक्षा के लिए किया जाता है
Ans – ट्रांसफार्मर
प्रश्न 32 . RCCB का उपयोग किया जाता है जब ?
Ans – अथिंग दोष हो
प्रश्न 33 . दिष्टकारी के निर्माण में प्रयुक्त डायोड का प्रकार है ?
Ans – PN संधि
प्रश्न 34 . विद्युत् फ्यूज की रेटिंग व्यक्त की जाती है ?
Ans – एम्पीयर में
प्रश्न 35 . कण्ट्रोल पैनल जमीन से कितनी ऊँचाई पर स्थापित किये जाते है ?
Ans – 2.0 मीटर
प्रश्न 36 . चुम्बकीय रिले होती है ?
Ans – करंट आधारित
प्रश्न 37 निम्न में से कौन सी युक्ति डीसी सप्लाई को एसी सप्लाई में बदलती है ?
Ans – ओसिलेटर
प्रश्न 38 . ट्रांसिस्टर एक ………. चालित युक्ति है ?
Ans – एम्पीयर
प्रश्न 39 . डीसी जनरेटर का कौन सा प्रकार बैटरी चार्जिंग में उपयोग किया जाता है
Ans – शंट
प्रश्न 40 . डीसी जनरेटर के आर्मेचर में उत्पन्न प्रेरित विद्युत् वाहक बल किस प्रकार का होता है ?
Ans – AC
प्रश्न 41 . किसी वाइंडिंग को डीसी सप्लाई से जोड़ने पर उसके द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र होता है ?
Ans – स्थायी
प्रश्न 42 . डीसी जनरेटर की रेटिंग किसमे व्यक्त की जाती है ?
Ans – KVA
प्रश्न 43 . थ्री फेज मोटर का कार्य सिध्दांत क्या है ?
Ans – विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण
प्रश्न 44 .कौन सा स्टार्टर एक डीसी सीरीज मोटर के लिए उपयुक्त है ?
Ans – टू पॉइंट
प्रश्न 45 . सर्किट का पॉवर फैक्टर सुधारने के लिए कौन सी मोटर का उपयोग किया जाता है ?
Ans – सिंक्रोनस मोटर
प्रश्न 46 . अल्टरनेटर की आउटपुट क्षमता व्यक्त की जाती है ?
Ans – KVA
प्रश्न 47 . इंडिकेटर लैंप की क्षमता होती है ?
Ans – 0.5 वाट
प्रश्न 48 . निम्न में से साइकिल / सेकंड किसकी इकाई है ?
Ans – आवृति की
प्रश्न 49 .किसी मशीन के किस भाग पर अर्थिंग वायर को जोड़ा जाता है ?
Ans – योक पर
प्रश्न 50 .हाथों में दस्ताने पहने जब –
Ans – उपरोक्त सभी
I’m a student ITI