Series Test Lamp ( Series Testing Board ) क्या है | Series Test Lamp का उपयोग कैसे करे | Series Test Lamp कैसे बनाये
- यह भी पढ़िए – फ्यूज क्या है | फ्यूज कितने प्रकार के होते है |
1.अस्थायी सीरीज टेस्टिंग लैंप
2. स्थायी सीरीज टेस्टिंग लैंप
नोट 1 – कृपया सर्किट डायग्राम को अच्छे से समझने के बाद ही कनेक्शन करे तथा कनेक्शन कम्पलीट होने के बाद एक बार पुन: कनेक्शन मिलान करे |
1. एक अस्थायी सिंपल सा सीरीज टेस्टिंग लैंप बनाने के लिए आपको निम्न सामग्री लगेगी –
- एक पेंडेंट या बैटन होल्डर
- एक 200 या 100 वाट लैंप
- दो 1.5mm वायर के टुकड़े आवश्यकता अनुसार
- एक टू – पिन प्लग टॉप
कैसे बनाये –
- सबसे पहले प्लग टॉप के फेज तथा न्यूट्रल टर्मिनल्स पर वायर के टुकड़े को कसना है |
- इसके बाद दोनों वायर के सिरों को होल्डर पर कस दीजिये |
- इसके बाद होल्डर तथा प्लग टॉप के बिच से फेज वायर को कट कर दीजिये तथा इंसुलेशन क्लियर कर लीजिये |
- होल्डर में लैंप लगाकर अब प्लग टॉप को सिंगल फेज सप्लाई से कनेक्ट कर दे |
- अब आपका सीरीज टेस्ट लैंप तैयार है |
- कट किये गये सिरे पर आप किसी भी मशीन या उपकरण के टर्मिनल को कनेक्ट कर जाँच कर सकते है |
- यह भी पढिये – डीसी परिपथ में पॉवर कैसे ज्ञात करे
- एक 6 * 8 वुडेन बोर्ड
- एक बैटन होल्डर
- एक थ्री पिन / टू पिन सॉकेट
- दो थ्री पिन / टू पिन प्लग टॉप
- एक वन वे स्विच
- एक 200 / 100 वाट लैंप
- 1.5 mm वायर के टुकड़े आवश्यकता अनुसार
- सबसे पहले वुडेन बोर्ड पर चित्र के अनुसार बैटन होल्डर , स्विच तथा सॉकेट को फिक्स करे |
- इसके बाद एक प्लग टॉप में फेज तथा न्यूट्रल के लिए वायर कस दीजिये |
- अब प्लग टॉप से न्यूट्रल वायर को सीधा बैटन होल्डर के एक टर्मिनल पर कस दे |
- अब प्लग टॉप से फेज वायर को पहले वन वे स्विच के इनकमिंग टर्मिनल यानि की निचे वाले टर्मिनल पर कसे तथा ऊपर वाले टर्मिनल यानि की आउटगोइंग टर्मिनल से फेज वायर को सॉकेट के एक टर्मिनल से कस दे |
- अब सॉकेट के दुसरे टर्मिनल से वायर को सीधा बैटन होल्डर के दुसरे टर्मिनल पर कस दीजिये |
- आपका सीरीज टेस्टिंग लैंप बोर्ड तैयार है |
- अब आपके पास एक प्लग टॉप और बचा है उसमे आप फेज तथा न्यूट्रल टर्मिनल पर वायर कस दे तथा टेस्टिंग बोर्ड के सॉकेट में लगाकर सॉकेट दोनों वायर को टच करके देखे यदि लैंप चमकता है तो आपका टेस्ट लैंप तैयार है |
- यह भी पढिये – विद्युत वाहक बल क्या है | इसे कैसे ज्ञात करे
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे |