प्राथमिक उपचार किसे कहते हैं | Prathmik Upchar Kise Kahate Hain

इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे प्राथमिक उपचार के बारे में | प्राथमिक उपचार का थोडा सा Knowledge भी आपको और किसी अन्य घायल या पीड़ित व्यक्ति को भारी क्षति से बचा सकता है |

हम अपने दैनिक जीवन में चाहे कितनी भी सावधानी रखे फिर भी छोटी बड़ी चोट लगना या शारीरिक दर्द जैसी समस्या से नहीं बच सकते है तो एसी स्थिति में हमको प्राथमिक उपचार और प्राथमिक उपचार की सामग्री के बारे में पता होना चाहिए |

यदि आप जानना चाहते है की प्राथमिक उपचार किसे कहते हैं ( Prathmik Upchar Kise Kahate Hain) , प्राथमिक उपचार पेटी क्या है ( Prathmik Upchar Peti kya hai ) और प्राथमिक उपचार कितने प्रकार के होते है | तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है . नमस्कार और स्वागत है आपका sk Article में |

Electrician 1st year theory notes , Electrician Notes , Hindi Notes Electrician ,iti ncvt electrician 2018 , Year petrn iti notes, electrician, first aid , first aid box,first aid,first aid training,first aid kit,first aid video,first,emergency first aid,first aid training video,aid,first aid mod,bite first aid,first aid help,diy first aid box,first aid lesson,first aid online,first aid beauty,make first aid box,first aid for a cut,easy first aid kit,everyday first aid,first aid mistakes,first aid tutorial,snake bite first aid,craft of first aid kit
First Aid
 

प्राथमिक उपचार किसे कहते है | First Aid in Hindi

“यदि किसी व्यक्ति को कार्य के दौरान कोई दुर्घटना घटित हो जाती हे तो डॉक्टर के पास ले जाने से पहले हमारे द्वारा जो उपचार किया जाता है उसे प्राथमिक उपचार कहते है” | 

हमें प्राथमिक उपचार की सामान्य जानकारी होनी चाहिए | किसी भी कार्यस्थल पर दुर्घटना ग्रस्त या रोग ग्रस्त व्यक्ति का बिना समय गवाएं समय पर उपचार होना आवश्यक है अन्यथा पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती है |

प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग Ambulance के Attenadants या Industrial Establishment के किसी एक या दो व्यक्ति को दी जाती है | प्राथमिक उपचार की यह ट्रेनिंग रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा दी जाती है |


प्राथमिक उपचार पेटी क्या है | First Aid Box in Hindi

दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के लिए जिस उपचार पेटी का उपयोग किया जाता है उसे प्राथमिक उपचार पेटी कहते है | इस प्राथमिक उपचार पेटी में टिंचर आयोडीन , टिंचर बेंजीन , मरकरी क्रीम , बीटाडीन ,बोरोलीन , सेवलोन , सोडा पिंट , पोटेशियम पर मेग्नेट , बेंडेज , कॉटन , चाक़ू , कैंची , ग्लास , साबुन आदि रखी जाती है | 

यदि आप भी एक नई प्राथमिक उपचार पेटी खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए बेहतरीन ब्रांड एवं अच्छे दाम की कुछ First Aid Box ऑनलाइन Amazon पर से लाये है | इन्हें आप अभी Amazon से सस्ते मूल्य में खरीद सकते है |

Amazon
61v0JPUnwGS. SL1500

First Aid Box | MILTON Emergency Medical Portal Box BPA Free Medical Box

*Brand – MILTON
*What is in the box? – First Aid Box
*Manufacturer – ‎Hamilton Houseware India Pvt Ltd
*Item Model Number – ‎AMB00604
*Item Shape – ‎Oval

Prathmik Upchar Kaise Kiya Jata Hai

*दुर्घटना ग्रस्त पीड़ित व्यक्ति को जिस स्थान पर दुर्घटना घटित हुयी है उस स्थान से हटाकर किसी अन्य सुरक्षित जगह पर ले जाया जाना चाहिए |

* प्राथमिक उपचार के दौरान पीड़ित व्यक्ति के आसपास भीड़ भाड नही होना चाहिए |

*रोगी को खुली हवा में लिटाया जाना चाहिए |

*चोट या घाव को साफ़ करके टिंचर लगाकर बेंडेज करनी चाहिए |

*अगर यदि पीड़ित की हड्डी टूट गयी हो तो उसे सावधानी से लिटाकर हॉस्पिटल पहुंचाना चाहिए |

*बेहोश व्यक्ति को तुरंत होश में लाने के लिए प्राथमिक उपचार की विधियों का उपयोग करना चाहिए |

* यदि कभी किसी व्यक्ति का हाथ किसी गर्म चीज से जल जाये या छिल जाये तो इस स्थति में हमे बोरोलीन का  उपयोग करना चाहिए इस क्रीम / ट्यूब को पडित व्यक्ति के जले हुए स्थान पर लगाने से ठंडक मिलती हे और छाले नही पढ़ते हे|  जलने की स्थति में कभी भी हमे पीड़ित व्यक्ति के जले स्थान पर पानी नही डालना चाहिए इससे छाले पड़ सकते है |

* यदि कभी चोट लग जाती हे खून बहने लगे तो इस स्थिति में हमे बीटाडीन क्रीम / ट्यूब का उपयोग करना चाहिए |बीटाडीन के उपयोग से घाव भर जाता है | घाव पर बीटाडीन  लगाने से पूर्व उसे डेटोल से धो लेना चाहिए | यदि जंग युक्त या किसी धातु की वस्तु से चोट लगती हे तो हमे अस्पताल जाकर टिटनेस का इंजेक्शन जरुर लगवाना चाहिए |

इस चेप्टर से और पढ़े –

Final word – उम्मीद करते हे यह आर्टिकल प्राथमिक उपचार किसे कहते हैं | Prathmik Upchar Kise Kahate Hain आपको पसंद आया होगा |कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर इस आर्टिकल को अपने साथियो के साथ भी जरुर शेयर करे | और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हे तो कृपया हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे . हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top