इस आर्टिकल में आप पढेंगे की इलेक्ट्रीशियन में कौन कौन से विषय में क्या पढ़ाया जाता हे | ITI Electrician Subject मे मुख्य रूप से 5 विषय होते हे जो की एक स्टूडेंट को कुशल कारीगर बनाने हेतु अति महत्वपूर्ण हे | इन पांचो विषयो की सहायता से कोई ट्रेनी किसी कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों से आसानी से निपट सकता हे |
ITI Electrician में कौन कौन से Subject है
आइये जान लेते है आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कौन कौन से Subject है –
1. Electrician Trade Theory –
यह ITI करने वाले Students के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय होता हे जिसके द्वारा Electrician Trade मे उसे कौन कौन सा काम करना हे और किसी तरह से करना हे की जानाकरी मिलती हे इस विषय मे लिखें गए सिद्धांतो एवं नियम के द्वारा वह विद्युत संबधित बड़े बड़े कामों को आसानी से कर सकता हे | इस विषय के ज्ञान के बिना कोई भी Student Electrician नहीं बन सकता |
2. Electrician Trade Practical –
इस विषय मे आपके द्वारा Trade Theory मे पढ़े गए सिंद्धांत एवं नियम से किसी कार्य को करके देखना होता हे |विद्युत सम्बंधित जो भी कार्य होते हे जैसे – घरेलु एवं औद्योगिक वायरिंग ,पंखा एवं Motor Rewinding , वायरिंग फाल्ट ढूंढ़ना , घरेलु विद्युत उपसाधन जैसे कूलर ,मिक्सर ,गीजर ,प्रेस ,फ्रीज ,ओवन ,Water Pump आदि की मरम्मत करना जैसे काम सीखना ट्रेड प्रैक्टिकल मे होता हे |
3. Workshop calculation & science –
इस विषय मे नार्मल गणित आपको सीखना होता हे जिसका उपयोग आपके बिजली बिल की गणना करने ,Supply मे voltage, Current ,power, मोटर की चाल तथा अन्य विद्युत संबधित कैलकुलेशन मे किया जाता हे ताकि इससे यह निर्धारित किया जा सके की किसी मशीन को सप्लाई से जोड़ने पर वह जलेगी या चलेगी 😊|
4. Engineering Drawing –
यह विषय एक प्रकार की भाषा होती हे जिसका उपयोग Electrician किसी भी कार्य को करने से पहले करता हे | इस विषय मे किसी भी कार्य की योजना कागज अथवा ड्राइंग शीट पर लाइन खींचकर तैयार की जाती हे जिससे यह सुनिचित हो जाता हे की उस कार्य मे कितनी सामग्री ,जगह ,उसकी बनावट तथा खर्चा होने वाला हे | Drawing Sheet के माध्यम से यदि कोई Electrician काम करता हे तो वह कभी भी गलत Connection नहीं करेगा |
5. Employability Skill –
यह विषय प्रशिक्षण के दौरान किसी Tranee या Student को अनुशाशन मे रहना , सही तरीके से बात करना समय से आना समय से जाना जैसी बातो का ज्ञान करता हे तथा प्रशिक्षण के बाद Job के लिए योजना बनाना ,रेज्यूम तैयार करना ,इंटरवयू के लिए पहनावा तथा बातचीत के तरीके को सिखाता हे इस विषय मे General English तथा Basic Computer जैसी बाते भी शामिल होती हे जो Job के समय हमें अपने काम मे रूचि बनाये रखने मे सहयोग करती हे |
Watch Video ITI Electrician me Kon kon se Subject hote hai
यदि इस पोस्ट से संबधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते हे या यह पोस्ट ITI Electrician Trade मे कौन कौन से Subject हे आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूले ताकि उन्हें भी इन विषयो के बारे मे सामान्य जानकारी प्राप्त हो सके |😊😊😊😊😊
Nice. Important question solution 👌👌👌👌nice sir