DC Generator क्या है | DC जनरेटर में कौन – कौन से भाग होते है | DC Generator In Hindi

डीसी प्रकार की वैद्युतिक उर्जा का उपयोग कई जगह पर किया जाता है | जब भी कभी उच्च मान की DC Voltage की आवश्यकता होती है तो हमें डीसी जनरेटर ( DC Generator ) का उपयोग करना होता है | डीसी जनरेटर के द्वारा दिष्ट धारा का उत्पादन किया जाता है |

यदि आप भी जानना चाहते है की DC Generator क्या है ( DC Generator In Hindi)  और इसमें कौन कौन से भाग होते है तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है | इस पोस्ट में हमने DC Generator के बारे में सामान्य सी जानकारी प्रदान की है |

dc generator kya hai

DC Generator क्या है

किसी भी DC मशीन या उपकरण को चलाने के लिए हमे DC प्रकार की विद्युत धारा की आवश्यकता होती है | ऐसे में हमे DC प्रकार की विद्युत उत्पन्न करने के लिए DC Generator का उपयोग करना होगा | 

डीसी जनरेटर एक प्रकार की यांत्रिक मशीन है जिसके द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदला जाता है | यह परिवर्तित की गयी विद्युत उर्जा का रूप दिष्ट धारा या प्रत्यक्ष धारा प्रकार का होता है | इसलिए इस जनरेटर को डीसी जनरेटर कहा जाता है |

डीसी जनरेटर फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त पर कार्य करता है | इसी सिद्धान्त के अनुसार चालक को चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाया जाता है | जब चालक चुम्बकीय बल रेखाओं का छेदन करते है तो उन चालकों में वोल्टेज का उत्पादन हो जाता है |

यह उत्पन्न होने वाली वोल्टेज प्रत्यावर्ती धारा (AC ) प्रकार की होती है तो इस धारा को प्रत्यक्ष धारा ( DC ) में बदलने के लिए डीसी जनरेटर में कम्यूटेटर नाम की युक्ति का उपयोग किया जाता है |

यांत्रिक शक्ति के द्वारा DC प्रकार की विद्युत उत्पन्न करने के लिए जिस मशीन का उपयोग किया जाता है उसे DC जनरेटर कहते हे |

[ यह भी पढिये ]

dc generator in hindi

एक DC जनरेटर को जो शक्ति इनपुट के रूप में दी जाती है वह यांत्रिक (मैकेनिकल)  होती है तथा जो शक्ति DC जनरेटर से आउटपुट के रूप में प्राप्त की जाती है वह वैद्युतिक ( इलेक्ट्रिकल ) होती है |  तथा DC जनरेटर की रेटिंग KW ( किलो वाट ) में व्यक्त करते है |

डीसी जनरेटर में कौन कौन से भाग होते है | Parts of DC Generator in Hindi 

एक DC जनरेटर में मुख्य रूप से निम्नलिखित भाग होते है –

  • 1. बॉडी 
  • 2. आर्मेचर 
  • 3. फील्ड पोल 

1. बॉडी ( Body )  | DC Generator Body   

DC Generator Body
DC Generator Body

यह DC जनरेटर का आवरण होता है जो जनरेटर के सभी आंतरिक भागों की सुरक्षा करता है | बड़े जनरेटर की बॉडी कास्ट स्टील से बनी होती है तथा छोटे जनरेटर की बॉडी कास्ट आयरन से बनायीं जाती है | यह बॉडी चुम्बकीय बल रेखाओ को रास्ता प्रदान करने का काम करती है | 

2. आर्मेचर ( Armature ) – DC Generator Armature

DC Generator Armature

यह डीसी जनरेटर का घुमने वाला भाग होता है तथा इस भाग के द्वारा विद्युत शक्ति का उत्पादन होता है | आर्मेचर सिलिकॉन स्टील की लेमिनेटेड पत्तियों से बनाया जाता है तथा यह बेलनाकार आकार का होता है |

इस आर्मेचर में इस आर्मेचर के निर्माण में उपयोग की जाने वाली लेमिनेटेड पत्तियों की मोटाई 0.6 mm होती है | आर्मेचर की शाफ़्ट माइल्ड स्टील की बनी होती है | जिसका उपयोग जनरेटर को यांत्रिक शक्ति प्रदान करने के लिए करते है | 

3.फिल्ड पोल (field pole ) – DC Generator Field Pole 

DC Generator Field Pole
DC Generator Field Pole

डीसी जनरेटर में विद्युत वाहक बल पैदा करने के लिए डीसी जनरेटर के आर्मेचर को चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाने की आवश्यकता होती है | इसीलिए डीसी जनरेटर में चुम्बकीय क्षेत्र पैदा करने के लिए फील्ड पोल का उपयोग करते है |

छोटे व कम वोल्टेज वाले जनरेटर में तो चुम्बकीय क्षेत्र पैदा करने के लिए स्थायी चुम्बक का उपयोग किया जाता है | लेकिन बड़े डीसी जनरेटर में इस्पात से बने फील्ड पोल उपयोग में लेते है जिनके ऊपर कॉपर या एल्युमिनुम तार से निर्मित वाइंडिंग की जाती है | 

[ यह भी पढिये ]

[ इन्हें जरुर याद रखे ]
DC Generator in HIndi

01 डीसी जनरेटर की इनपुट पॉवर क्या होती है ?

Ans- यांत्रिक ( मैकेनिकल ) 

02. डीसी जनरेटर की आउटपुट शक्ति क्या होती है ?

Ans- वैद्युतिक ( इलेक्ट्रिकल )

03. डीसी जनरेटर की रेटिंग किसमे व्यक्त की जाती है ? 

Ans- KW ( किलो वाट ) 

04. छोटे डीसी जनरेटर की बॉडी किस धातु की बनायीं जाती है ?

Ans- कास्ट आयरन 

05. बड़े डीसी जनरेटर की बॉडी किस धातु की बनायीं जाती है ?

Ans- कास्ट स्टील  

Conclusion –

DC Generator क्या है और कितने प्रकार के होते है | इस पोस्ट से सम्बन्धित यदि आपके कोई सवाल है तो कृपया हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | और यदि यह पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया इसे अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें | और हमारी नये पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े |

तो यह थी डीसी जनरेटर और उसके भागों के बारे में कुछ सामान्य जानकारी | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर | 

3 thoughts on “DC Generator क्या है | DC जनरेटर में कौन – कौन से भाग होते है | DC Generator In Hindi”

  1. 1) फिल्ड पोल कितने प्रकार के होते हें|
    2) डीसी जेनरेटर में आर्मेचर कितने प्रकार क होते हें|

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top