सर्पी वलय प्रेरण मोटर क्या है | slip ring induction motor in hindi
![]() |
Slip Ring Induction Motor |
कौन सा टॉपिक पढेगे उस पर क्लिक करें -
स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर के भाग –
मुख्य रूप से एक स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर में दो भाग होते है –
१ स्टेटर
२ रोटर
१ स्टेटर ( Stator) – यह मोटर का स्थिर भाग होता है जिसका निमार्ण सिलिकॉन की लेमिनेटेड यानि की पटलित पत्तियों से मिलकर किया जाता है | इस स्टेटर में ही थ्री फेज की वाइंडिंग स्थापित की जाती है |
२ रोटर (Rotor ) – इस मोटर के घुमने वाले भाग को रोटर कहा जाता है | स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर के इस रोटर को वाउंड रोटर के नाम से भी जाना जाता है | इस मोटर के रोटर की सरचना अन्य मोटर से अलग होती है |
Slip Ring Induction Motor का कार्य सिद्धान्त
इस मोटर की बनावट भले ही थ्री फेज की अन्य मोटर से अलग हो परन्तु यह मोटर भी फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धांत पर ही कार्य करती है |
Slip Ring Induction Motor के उपयोग –
स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर का उपयोग उन कार्यों में किया जाता है जिसमे अधिक स्टार्टिंग टार्क की आवश्यकता होती है |जैसे – क्रेन मशीन , रोलर , लिफ्ट आदि |
Nice theory