स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है ? और इसके कनेक्शन कैसे करे | Star Delta Starter in Hindi
![]() |
star delta starter |
कौन सा टॉपिक पढेगे उस पर क्लिक करें -
स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है
👉 गिलहरी पिंजरा मोटर ( Squirrel cage induction motor ) क्या है और इनके भाग और उपयोग
स्टार डेल्टा स्टार्टर की आवश्यकता क्यों पड़ती है –
3 – starter Handle – मोटर को स्टार से डेल्टा में जोड़ने के लिए स्टार्टर हैंडल का उपयोग किया जाता है | इस हैंडल को निचे की और दबाये रखने से मोटर स्टार में चलती है तथा मोटर के पूर्ण गति प्राप्त क्र लेने के बाद इस हैंडल को झटके से ऊपर उठाया जाता है जिससे मोटर डेल्टा में रन हो जाती है |
4 – NVC – इसका पूरा नाम no volt coil है | जब स्टार्टर हैंडल को स्टार से डेल्टा में बदला जाता है तो हैंडल को डेल्टा स्थति में रोके रखने का काम no volt coil के द्वारा किया जाता है | इसे दो फेज की सप्लाई के बिच जोड़ा जाता है |
5 – stop Button – जब स्टार्टर हैंडल से मोटर को स्टार से डेल्टा में जोड़ दिया जाता है तो मोटर रन होने लगती है | यदि अब मोटर को बंद करने की जरुरत हुयी तो हम हैंडल से मोटर को बंद नही कर सकते है क्युकी nvc हैंडल को मजबूती से डेल्टा में जकड़कर रखती है | तो मोटर को सप्लाई से अलग करने के लिए stop बटन का उपयोग किया जाता है |
इसके अतिरिक्त और भी भाग होते है एक स्टार डेल्टा स्टार्टर में जैसे ओवर लोड कोयल , करंट एडजस्टर आदि |
इस पोस्ट को लिखने में काफी सावधानी रखी गयी है फिर भी यदि कोई त्रुटी रह गयी हो तो कृपया हमे कमेंट कर सूचित करे | उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी | निवेदन है यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करे |
Sir iske connection kese kre ye btaiye…
Very nice sir ji thanks for this uplod