इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन किसे कहते है | Electron , Proton and Neutron in Hindi

electron%2B%252C%2Bproton%2B%252C%2Bneutron%2Bin%2Bhindi

Electron , Proton and Neutron in Hindi

वैसे तो आप इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन  तथा न्यूट्रॉन के बारे में अच्छे से जानते ही है पर एक बार फिर आपके मन में इन्हें पढने की इच्छा व्यक्त हुयी है | तो आइये पढ़ लेते है इनके बारे में की इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन क्या होते है

इलेक्ट्रॉन क्या है | Electron In Hindi 

यह परमाणु की बाहरी कक्षाओं में पाया जाता है | इलेक्ट्रॉन पर ऋण आवेश पाया जाता है तथा एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश का मान -1.6 x 10-19   कूलाम्ब  होता  है | 

इलेक्ट्रॉन परमाणु की बाहरी कक्षा में चक्रण एवं कक्षीय गति से घूमता रहता है |  तथा परमाणु की किस कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन है उसे ज्ञात करने के लिए 2n² सूत्र का उपयोग किया जाता है जहाँ n का मतलब कक्षा का नंबर हे | एक इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन से लगभग 1/1840 गुना हल्का होता है

प्रोटॉन क्या है | Proton In Hindi

प्रोटॉन परमाणु की नाभिक में पाया जाता है | प्रोटॉन पर धन आवेश होता है तथा एक प्रोटॉन पर आवेश का मान 1.6 x 10-19   कूलाम्ब  होता  है | 

प्रोटॉन परमाणु की नाभिक में स्थिर होता है | प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से लगभग 1840 गुना भारी होता है | 

न्यूट्रॉन क्या है | Neutron In Hindi 

न्यूट्रॉन भी प्रोटॉन के साथ परमाणु की नाभिक में पाया जाता है  | न्यूट्रॉन एक उदासीन कण होता है इस पर किसी भी प्रकार का कोई भी आवेश नही पाया जाता है |

यह भी पढ़िए – 

इन्हें जरुर याद रखे – 

👉 इलेक्ट्रान पर ऋण आवेश होता है | 

👉 इलेक्ट्रान परमाणु की बाहरी कक्षाओं में घूमते रहते है | 

👉 इलेक्ट्रान में दो प्रकार की गतियाँ होती है | 

👉 इलेक्ट्रान प्रोटॉन से 1/1840 गुना हल्का होता होता है | 

👉 एक इलेक्ट्रान पर आवेश का मान -1.6 x 10-19   कूलाम्ब  होता  है | 

👉 इलेक्ट्रान की संख्या ज्ञात करने के लिए 2n² सूत्र का उपयोग किया जाता है |

👉 प्रोटॉन पर धन आवेश होता है |

👉 प्रोटॉन परमाणु की नाभिक में पाया जाता है | 

👉 एक प्रोटॉन पर आवेश का मान 1.6 x 10-19   कूलाम्ब  होता  है | 

👉 प्रोटॉन इलेक्ट्रान से 1840 गुना भारी होता है | 

👉 न्यूट्रॉन पर कोई आवेश नही होता है | 

👉 न्यूट्रॉन एक उदासीन कण है | 

 तो दोस्तों यह इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन के बारे में संक्षिप्त जानकारी | यह यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | और इसी तरह के आर्टिकल अपने फेसबुक पर पाने के लिए आज ही join करे हमारा फेसबुक ग्रुप | 

1 thought on “इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन किसे कहते है | Electron , Proton and Neutron in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top