|

ITI Annual / Yearly Exam System , आईटीआई की परीक्षा अब होगी वार्षिक

कृपया शेयर करे -

 Mp ITI Annual ,Yearly Exam System 2018, iti electrician syllabus 2018 , iti syllabus 2018
iti annual exam system 2018

MP ITI Electrician Annual / Yearly Exam System 2018

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का परीक्षा पैटर्न अब वार्षिक हो गया हे जैसा की आप जानते हे यह पैटर्न पहले सेमेस्टर था जिसमे साल में दो बार परीक्षा देना होता  था परन्तु अब  साल में केवल एक ही बार आपको परीक्षा देना होगा या कह सकते हे की दो साल के इस कोर्स में आपको केवल दो बार ही परीक्षा देना हे |

 

इस नयी परीक्षा पद्धति के लिए जो पाठ्यक्रम या सिलेबस हे उसमें किसी
भी प्रकार का कोई नया टॉपिक या अतिरिक्त पाठन विषय नहीं जोड़ा गया हे पर इस पाठ्यक्रम मे सिलेबस को कुछ व्यवस्थित तरीके से जमा दिया गया हे जिससे की प्रशिक्षण स्टेप बाय स्टेप चल सके |
 

वार्षिक परीक्षा सिस्टम का फायदा क्या हे

1  . स्टूडेंट और टीचर को पढ़ने , पढ़ाने मे ज्यादा समय मिल पायेगा जिससे उस विषय या टॉपिक को बेहतर तरीके से समझा जा सके जो प्रशिक्षण के लिए जरुरी हे |
 
2. ट्रेड प्रैक्टिकल के लिए व्यवस्थित सिलेबस होने से ट्रेनिंग मे परेशानी नहीं आएगी स्टेप बाय स्टेप प्रैक्टिकल नॉलेज लिया जा सकेगा |
 
3. पहले प्रति छः माह  मे होने  वाली परीक्षा से स्टूडेंट और टीचर को तो कम समय मिल ही रहा था साथ ही परीक्षा संचालित कराने वाले ऑफलाइन एवं ऑनलाइन सेंटर को भी परेशानी आ रही थी  . जिसमे अब सुधार होगा |
 
4. प्रति छः माहि  परीक्षा के कारण स्टूडेंट को एग्जाम फीस के खर्च के अतिरिक्त ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन सेंटर पर जाने का खर्च भी उठाना पड़ रहा था जो की अब कम होगा |
 
5. पुराने परीक्षा पद्धति मे समय कम मिलने से स्टूडेंट के फ़ैल होने की समस्या सामने आ रही थी अब समय मिलने से फ़ैल होने की संख्या मे कमी होंगी |
 
⇨⇨⇨⇨⇨⇨⇨⇨⇨⇨⇨
तो फ्रेंड्स यह थी Mp ITI Annual / Yearly Exam System 2018 के बारे में कुछ जनरल इनफार्मेशन | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो कृपया अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूले | 

 

SK Article में हम इसी प्रकार के आईटीआई एवं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से जुड़े आर्टिकल पब्लिश करते रहते हे | यदि आप इस प्रकार आर्टिकल पढने में इंटरेस्ट रखते हे तो आप हमारे निचे दिए गये ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते हे जिससे आपको हमारे हर नये आर्टिकल की जानकरी आपके सोशल मीडिया पर आसानी से उपलध हो जाएगी | 

कृपया शेयर करे -

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *