|

ITI FITTER TRADE IMPORTANT QUESTION PDF

कृपया शेयर करे -

आईटीआई फिटर ट्रेड के प्रथम वर्ष के ट्रेनी के लिए Fitter SK Article द्वारा CBT Exam की तैयारी के लिए कुछ Important Question की CBT टेस्ट एवं pdf तैयार की गयी है | यह pdf trade theory की CBT Exam और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी |

ITI Fitter Trade Important Question CBT Test
ITI Fitter Trade Important Question CBT Test

ITI Fitter Trade Important Question CBT Test pdf

ऊपर दिए गए CBT Exam Test में निम्नलिखित सभी प्रश्न शामिल है | CBT exam के इन प्रश्नों को अटेंड करते ही आपको साथ साथ सभी प्रश्नों के सही उत्तर भी दिखाई देगे | इन प्रश्नों के निचे pdf download करने का लिंक प्रोवाइड करवाया गया है |

प्रश्न 1 – निम्न में से किस धातु को आसानी से खुरचा नही जा सकता है ?

  • टिन व लैड
  • इस्पात
  • ताम्बा
  • उपरोक्त में से कोई नही

Ans- इस्पात

प्रश्न 2 – ताप और विधुत का उत्तम सुचालक है |

  • निकल
  • ताम्बा
  • क्रोमियम
  • एल्युमिनियम

Ans- ताम्बा

प्रश्न 3 – निम्न में – से कौन – सी धातु तन्य है ?

  • ताम्बा
  • पीतल
  • एल्युमिनियम
  • ये सभी

Ans- ये सभी

प्रश्न 4 – पावर सा में कटिंग हेतु दबाव दिया जाता है |

  • भार व्दारा
  • हाइड्रोलिक सिस्टम व्दारा
  • उपयुक्त दोनों द्वारा
  • इसमें से कोई नही

Ans- उपयुक्त दोनों द्वारा

प्रश्न 5 सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला पावर सा है |

  • रेसिप्रोकेटिंग पावर सा
  • बैंड पावर सा
  • सर्कुलर पावर सा
  • प्रोफाइल पावर सा

Ans- रेसिप्रोकेटिंग पावर सा

प्रश्न 06 – वर्नियर हाईट गेज में डेटम होता है |

  • वर्नियर स्केल
  • बीम
  • आधार
  • स्क्राइबर

Ans- आधार

प्रश्न 07 – माइक्रोमीटर की डेटम लाइन कहा होती है ?

  • थिम्बल पर
  • फ्रेम पर
  • स्लीव पर
  • इनमे से कोई नही

Ans- स्लीव पर

प्रश्न 08 – फिलर धातु में कौन – सा तत्व मिला रहता है ?

  • कार्बन
  • सिलिकन
  • गंधक
  • ये सभी

Ans- ये सभी

प्रश्न 09 – ब्रेजिंग के लिए प्रयुक्त फ्लक्स है |

  • बोरेक्स
  • सोडियम फास्फेट
  • सोडियम क्लोराइड
  • बेरियम क्लोराइड

Ans- बोरेक्स

प्रश्न 10 – ब्रेजिंग के प्रकार है |

  • ब्लो पाइप ब्रेजिंग
  • भट्टी ब्रेजिंग
  • टार्च ब्रेजिंग
  • ये सभी

Ans- ये सभी

प्रश्न 11 – निम्न में से किस संयोग से सोल्डर बनाया जाता है ?

  • टिन – एन्टिमनी
  • टिन – सिल्वर
  • टिन – जिंक
  • ये सभी

Ans- ये सभी

प्रश्न 12 – स्टेक ……….. होता है |

  • चिन्ह्न टूल
  • हस्त टूल
  • कर्तन टूल
  • सहारा टूल

Ans- सहारा टूल

प्रश्न 13 – चादर की मोटाई को मिमी अथवा ……. के द्वारा प्रदशित किया जाता है |

  • सेमी
  • गेज
  • मीटर
  • इंच

Ans- गेज

प्रश्न 14 – गैंग ड्रिलिंग मशीन पर टेपिंग से पहले कौन – सी प्रक्रम किया जाता है ?

  • रिमिंग
  • ड्रिलिंग
  • रिमिंग व ड्रिलिंग
  • उपयुक्त सभी 

Ans- रिमिंग व ड्रिलिंग

प्रश्न 15 – ड्रिलिंग मशीन के ड्रिल में कितने फ्लूट होते है ?

  • 4
  • 3
  • 2
  • 1

Ans- 2

प्रश्न 16 – एक ड्रिफ्ट का प्रयोग ……… में होता है |

  • मशीन स्पिंडल से ड्रिल निकलने
  • कार्य से टूटे ड्रिल को निकालने
  • मशीन स्पिंडल में चक लगाने
  • ड्रिल की स्थिती बनाने के लिए

Ans- मशीन स्पिंडल से ड्रिल निकलने

प्रश्न 17 – धनात्मक शुन्याक त्रुटी में थिम्बल की शून्य रेखा डेटम लाइन के –

  • आगे होती है
  • पीछे होती है
  • कही पर भी हो सकती है
  • इनमे से कोई नही

Ans- पीछे होती है

प्रश्न 18 – फ़्लश पाइप बनने के लिए प्रयुक्त चादर है –

  • काले लोहे की
  • ताम्बे की
  • एल्युमीनियम की
  • सीसे की

Ans- सीसे की

प्रश्न 19 – एक धातु चादर को 90 डिग्री पर सही रूप से मोड़ने के लिए उत्तम टूल …… होता है |

  • स्निप
  • पंच
  • हस्त हथौड़ा
  • हैचेट स्टेक

Ans- हैचेट स्टेक

प्रश्न 20 – राउंड बाटम स्टेक ………….. प्रयोग किया जाता है |

  • हलके कार्यो के लिए
  • चादर को मोड़ने के लिए
  • भारी कार्यो के लिए
  • उपरोक्त सभी

Ans- भारी कार्यो के लिए

तो यह थे ITI FITTER TRADE IMPORTANT QUESTION उम्मीद करते है यह प्रश्न आपको पसंद आये होंगे | कृपया इन प्रश्नों को अपने साथियों के साथ भी करे | और इस पोस्ट से जुड़े प्रश्नों या उनके उत्तर में कोई त्रुटी हो तो कृपया हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |


कृपया शेयर करे -

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *