Capacitance In Hindi – Capacitor के बारे में तो आपने सुना ही होगा | इस आर्टिकल में हमने बताया है किसी संधारित्र की धारिता क्या होती है ( Capacitance in Hindi ) Capacitance Capacitor की क्षमता होती है इस क्षमता को धारिता के नाम से जाना जाता है | कुछ कारक होते है जो Capacitor की क्षमता को प्रभावित करते है | यदि आप भी जानना चाहते है की Capacitor की क्षमता को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से है तो या आर्टिकल आप पूरा पढ़े |
आप पढ़ रहे है SK Article जिसके अंतर्गत आज हम किसी Capacitor यानि की संधारित्र की धारिता के बारे में जानेगे |
धारिता किसे कहते है | Capacitance In Hindi
धारिता किसे कहते हैं :– कैपेसिटेन्स विद्युत् आवेश एकत्रित करने की क्षमता को कहा जाता है , यह दो चालक प्लेटों को किसी अचालक पदार्थ से अलग करने से प्राप्त होता है | इन चालक प्लेटों में ही विद्युत् आवेश एकत्रित होता है | और जिस युक्ति में यह क्रिया होती है उसे कैपेसिटर ( Capacitor ) कहा जाता है |
वहीं capacitance को हम दुसरे शब्दों में समझे तो “किसी चालक को दिए जाने वाले आवेश तथा उस चालक के विभव में होने वाली वृद्धि के अनुपात को हम उस चालक की धारिता ( capacitance ) कहेंगे |
मान लीजिये की चालक को दिया गया आवेश q है और विभव में होने वाली अधिकता या वृद्धि V है तो –
q ∝ V
q = CV
C = q/V
यहाँ पर C एक नियतांक है | और इसी नियतांक को हम चालक की विद्युत् धारिता कहेंगे | धारिता ( capacitance ) का मात्रक कूलाम / वोल्ट होता है | इसे हम फैरड भी कहते है | इसका व्याहारिक मात्रक माइक्रो फैरड होता है |
SK Article के साथ ITI Electrician के Online Exam की तैयारी करे | Subscribe Now |
ITI Electrician All in One Subject Model Question Bank ( Hindi ) | Download Now |
धारिता के मात्रक
मात्रक | फैरड में मान |
1 माइक्रो फैरड | 10-6 फैरड |
1 पिको फैरड | 10-12 फैरड |
1 माइक्रो माइक्रो फैरड | 10-12 फैरड |
चालक की धारिता को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से हैं?
किसी संधारित्र की धारिता Capacitance को प्रभावित करने के लिए निम्न लिखित चार कारक होते है
- 1 प्लेंटों का क्षेत्रफल
- 2 प्लेंटों के बीच की दुरी
- 3 प्लेंटों के बीच परावैद्युत माध्यम का प्रकार
- 4 तापमान
1. प्लेटों का क्षेत्रफल – कैपेसिटर की कैपिसिटी प्लेटों के क्षेत्रफल के समानुपाती होती है अर्थात जब प्लेटों का क्षेत्रफल बढाया जाता है तो कैपेसिटर की धारिता का मान भी बढता जाता हे |
2. प्लेटों के बिच की दुरी – संधारित्र की धारिता प्लेटो के बिच की दुरी के वर्ग के व्युत्कामानुपति होती है अर्थात जब प्लेटों के बिच स्पेस बढाया जाता है तो Capacitor की धारिता कम होती जाती है |
3 प्लेटो के बीच परावैद्युत माध्यम का प्रकार – संधारित्र की प्लेटो के बीच Insulating Materials भरा जाता है । अलग अलग प्रकार के अचालक पदार्थ का प्रयोग का Capacitor से अलग अलग धारिता प्राप्त की जा सकती है ।
4 तापमान – कैपेसिटर की धारिता तापमान के व्युत्क्रमानुपाती होती है । जैसा की हम जानते है की तापमान बढने से प्रतिरोधों का प्रतिरोध घटता है तो ठीक इसी प्रकार विद्युतशिलता भी घटती है और विद्युत शिलता घटने से धारिता भी घटती है ।
Capacitance Multiple choice Questions And Answers in Hindi
Question 1 – श्रेणी में जुड़े हुए Capacitor के लिए कुल धारिता होगी ?
A. पैरेलल में जुड़े प्रतिरोध मान के समान
B. व्यक्तिगत मूल्यों के योग
C. सीरीज में कुल प्रतिरोध के समान
D. इनमे से कोई नही
Question 2 – एक capacitor की धारिता क्षमता ……की माप है ?
A. करंट के मार्ग में रुकावट
B. स्टोर चार्ज
C. करंट प्रवाह को अनुमति दे
D. उपरोक्त में से कोई नही
Question 3 – एक Capacitor द्वारा एकत्रित चार्ज की मात्रा को कहा जाता है ?
A. आवेश
B. धारिता
C. संधारित्र
D. उपरोक्त में से कोई नही
Capacitance के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल : –
धारिता किसे कहते है ?
आवेश एकत्रित करने की क्षमता को धारिता कहते है |
संधारित्र की धारिता का मात्रक क्या है ?
धारिता का मात्रक या इकाई कुलाम/वोल्ट होता है जिसे फैरड भी कहा जाता है |
धारिता का मान किन किन कारको पर निर्भर करता है ?
धारिता का मान मुख्य रूप से चार कारको पर निर्भर करता है – प्लेटों का क्षेत्रफल , प्लेटों के बिच की दुरी , प्लेटो के बिच पराविद्युत माध्यम का प्रकार , तापमान
फैरड किसका मात्रक है?
फैरड धारिता का मात्रक होता है |
Conclusion :- “आपको यदि यह आर्टिकल धारिता किसे कहते है ( what is Capacitance In Hindi ) पसंद आया हो तो कृपया अपने साथियो के साथ अवश्य शेयर करे । और इस आर्टिकल से सम्बन्धित अपनी प्रतिक्रिया हमे निचे कमेंट बॉक्स में व्यक्त करे | हमारे नये आर्टिकल की जानकारी के लिए कृपया हमसे टेलीग्राम पर जुड़े |
Electrician से जुड़े अन्य आर्टिकल :