![]() |
power plants |
कौन सा टॉपिक पढेगे उस पर क्लिक करें -
Types Of Power Plants
- जल विद्युत् पॉवर प्लांट्स [ Hydro Electric Power Plants ]
- तापीय विद्युत् पॉवर प्लांट्स [ Thermal Electric Power Plants ]
- परमाणु विद्युत् पॉवर प्लांट्स [ Atomic or Nuclear Power Plants ]
यह भी पढिये –
1. जल विद्युत् पॉवर प्लांट्स
इस प्रकार के बिजली सयंत्र में पानी को बांध में रोका जाता है | इसके बाद पानी को एक टरबाइन के अन्दर छोड़ा जाता है | टरबाइन से अल्टरनेटर को घुमाया जाता है और बिजली पैदा की जाती है |
2. तापीय विद्युत् पॉवर प्लांट्स
इस प्रकार के पॉवर प्लांट्स मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है –
- वाष्प विद्युत् पॉवर प्लांट [Steam electric power plant ]
- डीजल विद्युत् पॉवर प्लांट [ Diesel electric power plant ]
- गैस टरबाइन विद्युत् पॉवर प्लांट [ Gas Turbine electric power plant ]
3. परमाणु विद्युत् पॉवर प्लांट
एटॉमिक इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट में युरेनियम , थोरियम और प्लूटोनियम के परमाणु को तोड़कर ताप उत्पन्न करते है और इस ताप से बायलर में पानी को गर्म किया जाता है | पानी को गर्म करके वाष्प में परिवर्तित करते है और उस वाष्प से वाष्प टरबाइन को घुमाया जाता है जिससे टरबाइन घूमता है और बिजली पैदा होती है |
यह भी पढिये –
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा Types Of Power Plants के बारे में उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | इस आर्टिकल को कृपया अपने साथियों के साथ शेयर करे | और हमारे नये अपडेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे |
Power Plant IMP Questions Answers
उत्तर-: जिस स्थान पर विद्युत शक्ति का उत्पादन होता है उसे विद्युत पावर केन्द्र कहते हैं।
उत्तर-: विद्युत शक्ति केन्द्र पाँच प्रकार के होते हैं।
उत्तर-: विद्युत शक्ति का उत्पादन विद्युत जनरेटरों के द्वारा किया जाता है।
उत्तर-: विद्युत उत्पादन करने वाले स्थान को बिजली घर कहते हैं।
उत्तर-: तीन प्रकार के होते है- 1. जल टरबाईन 2. वाष्प टरबाईन 3. गैस टरबाईन
उत्तर-:ऊचाई वाले स्थान पर या पहाड़ी क्षेत्रों होते हैं।
उत्तर -: टरबाईन मैकेनिकल पावर को जनरेट करता हैं।
उत्तर-: किसी भी नदी या नेहर पर बांध बना कर जल एकत्रित करके बनाया जाता है।
उत्तर-: कोयले को जला कर पानी गर्म करके उसकी वाष्प बनाते हैं और इस वाष्प से टरबाईन चलाया जाता है।
उत्तर-: कोयले के द्वारा विद्युत शक्ति उत्पादन की लागत कम ( निम्न) होगी।