बिजली कैसे बचाएं | How To Save Electricity In Hindi

हमारे जीवन में बिजली और बिजली के उपकरणों ने एक महत्वपूर्ण जगह बना रखी है | अपने कार्यों को सरलता से और कम समय में पूरा करने के लिए हम कई प्रकार के बिजली के उपकरणों का उपयोग करते है |आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है बिजली कैसे बचाएं के बारे में | यदि आप भी जानना चाहता है How To Save Electricity in Hindi , बिजली को बचाना क्यों आवश्यक है तो यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ें |

नमस्कार 🙏 और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में ….. 

How To Save Electricity in Hindi

बिजली को क्यों बचाएं ( Why Save Electricity )

बिजली क्यों बचाएं ( Why Save Electricity ) – बिजली का ज्यादा उपयोग करने से ना केवल हमें हमारा बिजली का बिल ज्यादा चुकाना पड़ता है बल्कि जिन स्त्रोत से बिजली का उत्पादन होता है वह भी धीरे-धीरे ख़त्म होते जा रहे है | 

उदहारण के लिए जैसे जल विद्युत् का उत्पादन करने के लिए जल को एक बड़े पैमाने पर एकत्रित किया जाता है और इसके पश्चात बिजली उत्पन्न करने के लिए इस जल को टरबाइन में छोड़ा जाता है जिससे बिजली का उत्पादन होता है |

यदि हम ज्यादा बिजली खर्च करेंगे तो बिजली का उत्पादन भी ज्यादा करना पड़ेगा जिसके लिए ज्यादा जल खर्च होगा और यह प्रक्रिया यदि निरंतर चलती रही तो एक दिन …….

यह केवल हम बिजली उत्पन्न करने के केवल एक स्त्रोत के बारे में बताये है | ऐसे कई स्त्रोत है जिनका उपयोग बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है | 

बिजली कैसे बचाएं ( How To Save Electricity in Hindi )

how to save electricity


अब आपने यह तो जान लिया की बिजली क्यों बचानी चाहिए |लेकिन अब सवाल यह है की बिजली कैसे बचाएं ( How to save Electricity in Hindi ) तो निचे हम आपको कुछ तरीके बताये है जिनके द्वारा आप अपने घरों में बिजली की बचत कर सकते है | 
बिजली बचाने के तरीके –

  • LED Light का उपयोग करें 
  • ऑटोमेटिक विद्युत् प्रेस का उपयोग करें 
  • Night Lamp का उपयोग करें 
  • असली विद्युत सामग्री का उपयोग करें 
  • डेकोरेशन उपकरण में कमी करे 
  • ऑटोमेटिक एयर कंडिशनर का उपयोग करे 
  • सोलर पैनल का उपयोग करे 

LED Light का उपयोग करें 

यदि आप भी अपने घर में लाल – पीले टंग्स्टन फिलामेंट वाले बल्ब का उपयोग करते है तो उसे बदल ले | ये बल्ब न केवल हमारी आँखों के लिए नुकशान दायक होते है बल्कि इनके उपयोग से बिजली की खपत बहुत ही अधिक मात्रा में होती है | इसके लिए आप LED बल्बों का उपयोग करें क्यूंकि LED बल्ब बहुत ही कम वाटेज क्षमता के होते है और कम विद्युत् धारा की खपत करते है | 

ऑटोमेटिक विद्युत् प्रेस का उपयोग करें 

ज्यादातर लोग अपने घरों में कपड़ो को प्रेस करने के लिए साधारण प्रेस का उपयोग करते है जिसकी वाटेज लगभग 750 वाट तक होती है | ऐसे में इस विद्युत् प्रेस के उपयोग से होने वाली बिजली की खपत बहुत ही अधिक हो जाती है | इस प्रकार से होने वाली बिजली की खपत से बचने के लिए ऑटोमेटिक विद्युत् प्रेस का उपयोग करना चाहिए |जिससे की प्रेस आपके द्वारा निर्धारित तापमान तक गर्म होने के बाद स्वत: ही पॉवर ऑफ कर दे जिससे अनावश्यक होने वाली बिजली की खपत से बचा जा सकता है |

Night Lamp का उपयोग करें 

रात्रि के समय घरों में प्रकाश व्यवस्था हेतु बड़ी लाइटों का उपयोग किया जाता है लेकिन जब हम सोते है तो यह लाइट पूरी रात व्यर्थ ही जलती रहती है | जिससे होने वाली बिजली की खपत बहुत ही ज्यादा मात्रा की होती है | इस प्रकार की अनावश्यक बिजली खपत को रोकने के लिए रात को सोते समय कम वाटेज क्षमता वाले नाईट लैंप का उपयोग करना चाहिए | 

असली विद्युत् सामग्री का उपयोग करें 

जब भी हम बाजार में कोई बिजली के उपकरण या सामग्री खरीदने जाएँ तो असली सामग्री को ही खरीदना चाहीये | इनका मूल्य थोडा अधिक होता है लेकिन यह हमें बहुत से नुकशान और बिजली खपत से बचाते है | एक नकली वस्तु पर जितनी पॉवर खपत क्षमता लिखी रहती है वह उससे कई ज्यादा पॉवर की खपत करती है | आपने वस्तु खरीदते समय भले ही थोड़े पैसे बचा लिए परन्तु उस वस्तु के द्वारा होने वाली पॉवर खपत आपकी इस बचत को काफी नुकशान दायक कर सकती है | 

डेकोरेशन उपकरणों में कमी करें 

यूँ तो लाइटिंग डेकोरेशन हमें किसी शादी , पार्टी या अन्य उत्सव में देखने को मिलते है लेकिन कुछ बड़े घरों में यह आपको प्रतिदिन ही देखने को मिल जायेंगे | घरों में सजावट के लिए होने वाली इस बिजली की खपत इतनी ज्यादा होती है की ……. | कृपया बिजली बचाएं अन्यथा प्राचीन समय की तरह घरों में मशाल जलानी पड़ सकती है | …. हमें नही हमारी आने वाले गुन्नू मुन्नू को | 

ऑटोमेटिक एयर कंडिशनर का उपयोग करें 

यदि घरों को ठंडा रखने के लिए AC का उपयोग करते है तो AC को आवश्यकता से कम तापमान पर सेट न करें | 22 से 25 डिग्री तापमान आपके रूम को ठंडा करने के लिए पर्याप्त है | और अगर ऑटोमेटिक AC का उपयोग करेंगे तो आपका रूम का तापमान जैसे ही 25 डिग्री होगा तो AC ऑफ हो जाएगी और तापमान 25 डिग्री से अधिक होने पर पुन: चालू हो जाएगी | इस ऑन और ऑफ के बिच के समय में आप एक सामान्य AC की तुलना में काफी बिजली की बचत कर सकते है | 

सोलर पैनल का उपयोग करें 

बिजली  उत्पन्न करने का बहुत ही अच्छा साधन है सोलर पैनल | सोलर पैनल के उपयोग से कई तरह के प्रदुषण से बचा जा सकता है | और बिजली की खपत को कई हद तक रोका जा सकता है | यदि बिजली खपत को नही रोक सकते तो सोलर पैनल का उपयोग अपने घरों में करों और जितनी आवश्यकता हो बिजली की खपत करों इससे किसी भी प्रकार का कोई प्रदुषण नही होता है न ही किसी अन्य ईधन की खपत होती है | 

महत्वपूर्ण पीडीऍफ़ पुस्तके
ITI Electrician Model Question Bank -1st year 2023
ITI COPA Model Paper TRADE THEORY 2023 Exam
Electrician Theory Gas Paper First Year 2023
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन 3rd सेमेस्टर ट्रेड थ्योरी टॉप 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन – 2013 To 2017 Back Trainee
Line Attendant PDF Book | लाइन परिचारक पीडीऍफ़ पुस्तक – 2023

यह भी पढ़ें –



Conclusion :-
उम्मीद करते है यह आर्टिकल बिजली कैसे बचाएं ( How to save Electricity in Hindi ) आपको पसंद आया होगा | हमारे अगले आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए कृपया हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों के साथ शेयर करें | यदि इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल , सुझाव या शिकायत हे तो कृपया हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |

1 thought on “बिजली कैसे बचाएं | How To Save Electricity In Hindi”

  1. Rahul paswan

    Nice bahut achha laga mujhe ye jankari or mai is jankari se bahut khush hu or mai apne dosto ya ristedaro ko jarur salah denge or ham khud karenge so very nice 👍🙂

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top