Electrical Safety Rules in Hindi | वैद्युतिक सुरक्षा नियम कौन कौन से है ?

Electrical Safety Rules in Hindi :- वर्तमान में लगभग हर व्यक्ति विद्युत् से जुडा हुआ है | हमारे अधिकतर कार्य ऐसे है जिन्हें हम बिजली के बिना कर नही सकते | विद्युत  ने जहाँ एक और हमारे जीवन को सरल एवं सुविधा जनक बना रखा है वहीँ दूसरी और विद्युत् के घातक परिणाम भी देखने को मिल रहे है |

विद्युत के घातक एवं जानलेवा परिणामों से बचने के लिए विद्युत् सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है | इस आर्टिकल Electrical Safety Rules in Hindi में हम आपको विद्युत् से सुरक्षा के कुछ ऐसे नियमों को बताने वाले है जिनका पालन कर हम विद्युत् से होने वाली दुर्घटना एवं नुकशान से बच सकते है |

नमस्कार 🙏 और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में ….

electrical safety rules in hindi
Electrical Safety Rules

Electrical Safety Rules in Hindi

किसी भी वैद्युतिक मशीन / उपकरण का उपयोग करते समय या कोई भी वैद्युतिक कार्य करते समय हमें कुछ सुरक्षा सावधानियों का ध्यान रखा जाना चाहिए –

  1. हाथों में दस्ताने पहने 
  2. हेलमेट लगाये 
  3. सेफ्टी बेल्ट पहने 
  4. इंसुलेटेड जुते पहने 
  5. इंसुलेटेड औजारों का उपयोग करे  

What are 5S Electrical Safety Tips

1. हाथों में दस्ताने पहने :- जब  90 Volt से अधिक वाली Supply पर  कार्य करने की आवश्यकता हो तो हाथों में दस्ताने अवश्य पहनना चाहिए | रबर से बने दस्ताने हमें तारों में Leakage या अन्य  प्रकार के विद्युत् झटके से बचाता है | दस्तानों की परावैद्युत सामर्थ्य अलग – अलग होती है | अत: अलग अलग Voltage पर कार्य करते समय उचित दस्तानों का उपयोग अवश्य करना चाहिए |

2. हेलमेट लगाये :- जब भी कोई सिरोपरी लाइन पर कार्य करें या किसी ऐसे स्थान पर कार्य करना आवश्यक हो जहाँ Overhead पर कोई कार्य प्रगति पर है तो हमें हेलमेट का उपयोग करना चाहिए | इससे हमारे सर पर यदि गलती से Live Conductor या अन्य कोई भारी वस्तु गिर जाये तो Head की सुरक्षा हो सके |

3. सेफ्टी बेल्ट पहने :-  जब कभी बिजली के पोल/खम्बे पर कार्य करना आवश्यक हो तो Safety Belt का उपयोग करना चाहिए | Safety Belt के उपयोग से ऊँचाई पर कार्य करना आसन होता है | सेफ्टी बेल्ट के साथ हेलमेट का Combination बहुत ही तगड़ा होता है | इसीलिए Safety Belt के साथ हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए |

4. इंसुलेटेड जुटे पहने :- Live Line पर कार्य करते समय जिस प्रकार से हाथों की सुरक्षा दस्ताने करते है वैसे ही पांव की सुरक्षा इंसुलेटेड जुते करते है | जब कोई Live Conductor हमारे हाथों से छुट जाये और हमारे पांव पर गिर जाये तो हमें विद्युत् झटका लग सकता है | यदि पांव में इंसुलेटेड जुते हो तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता है |

5. इंसुलेटेड औजारों का उपयोग करे :- उपरोक्त सभी Electrical Safety Rules की तरह अति महत्वपूर्ण होते है इंसुलेटेड औजार | यदि हम उच्च परवैद्युत सामर्थ्य वाले Insulated Tools का उपयोग करते है तो Live Line पर कार्य करते समय विद्युत् झटके से बच सकते है | 

महत्वपूर्ण पीडीऍफ़ पुस्तके
ITI Electrician Model Question Bank -1st year 2023
ITI COPA Model Paper TRADE THEORY 2023 Exam
Electrician Theory Gas Paper First Year 2023
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन 3rd सेमेस्टर ट्रेड थ्योरी टॉप 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन – 2013 To 2017 Back Trainee
Line Attendant PDF Book | लाइन परिचारक पीडीऍफ़ पुस्तक – 2023

यह भी पढ़े :- 

Electrical Safety Rules in Hindi ( Conclusion ) :- 
आपने पढ़ा Electrical Safety Rules in Hindi | उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा | कृपया इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | और हमारे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे | 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top