विद्युत धारा को यूँ तो देखा नही जा सकता लेकिन विद्युत को कुछ प्रभावों के द्वारा अनुभव किया जा सकता है | इस आर्टिकल में हम विद्युत धारा के ऐसे ही एक प्रभाव के बारे में बात करेंगे जिसे विद्युत् धारा का उष्मीय प्रभाव ( Heating Effect of Electric Current ) कहा जाता है |
यदि आप भी जानना चाहते है की विद्युत् धारा का उष्मीय प्रभाव क्या है और इसे कैसे पहचाना जा सकता है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव क्या है?
जब भी किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो वह सर्किट और उससे जुड़े उपकरण का गर्म होने की घटना विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव कहलाता है |
जैसा की आप पिछले पोस्ट में पढ़ चुके है की विद्युत धारा इलेक्ट्रान का प्रवाह होती है | जब भी किसी कंडक्टर में से इलेक्ट्रान प्रवाहित होते है तो वह इलेक्ट्रान चालक तार के परमाणु से टकराते है जिसके कारण इन इलेक्ट्रान की गतिज ऊर्जा का लॉस होता है और यह इलेक्ट्रान की गतिज ऊर्जा उष्मीय ऊर्जा में रूपांतरित हो जाती है | इसी कारण से सर्किट में जुड़े कंडक्टर और उपकरण गर्म हो जाते है |
अब जिन उपकरण में यह क्रिया ज्यादा मात्रा में होती है वह उपकरण ज्यादा गर्म होते है | और सामान्यता यह क्रिया सर्किट में जुड़े चालक तार और उपकरण के प्रतिरोध पर निर्भर करती है |
कौन कौन से उपकरण विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर कार्य करते है?
विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर कई उपकरण कार्य करते है जैसे – हीटर , सोल्डरिंग आयरन , गीजर , इलेक्ट्रिक केतली , विद्युत प्रेस आदि |
इन सभी उपकरणों में नाइक्रोम का वायर उपयोग किया जाता है | जिसका प्रतिरोध एल्युमिनियम , कॉपर जैसे वायर के प्रतिरोध से कई गुना अधिक होता है |
यदि हम वायरिंग में पतले तारों का उपयोग करें तो तार की मोटाई कम होने के कारण तार का प्रतिरोध बढ़ जाता है और यह तार भी गर्म होने लगते है | यदि तारों की मोटाई आवश्यकता से अधिक कम कर दी जाये तो यह तार इतने गर्म हो जाते है की यह पिघलकर जल जाते है |
आपको इन्हें भी पढना चाहिए –
- विद्युत धारा के कौन कौन से प्रभाव होते है |
- विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव क्या है |
- बिजली कैसे बचाएं जाने बिजली बचाने के तरीके
- विशिष्ट प्रतिरोध क्या है
आपने इस आर्टिकल में पढ़ा विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव क्या है | और यह किन किन उपकरणों में देखने को मिलता है | उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा | कृपया इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | और यदि इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे | हमारे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है |
Vidyut Dhara ka chumbkiya prabhav kya hai