विद्युत धारा के कई प्रभाव होते है जिनके बारे में हम पिछले आर्टिकल में पढ़ चुके है | उन प्रभावों में से एक है रासायनिक प्रभाव | यदि आप भी जानना चाहते है की विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव क्या होता है ( Chemical Effect Of Electric Current ) और इस प्रभाव का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में …….
विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव | Chemical Effect Of Electric Current
Chamical Effect of Eletric Current | विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव -: जब विद्युत धारा किसी द्रव अर्थात किसी पानी मे मिले अम्ल मे प्रवाहित करते हे, तब उसके आयंस विभक्त हो जाते है | यह घटना विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव के कारण ही होती है |
विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव कि परिभाषा (Definition of chemical Effect Of Electric Current ) –: जब विद्युत को सुचालक तरल पदार्थ से गुजारते हे, तब रासायनिक प्रक्रिया के कारण वह अपने आयंस (ions) मे बट जाएं उसे रासायनिक प्रभाव कहते हैं | और इस प्रक्रिया को विद्युत अपघटन के नाम से जाना जाता है |
विद्युत अपघटन (Electrolysis) -: जब किसी तरल पदार्थ का मिश्रण जिसमे से धारा एक जैसी प्रवाहित की जाएं तो रासायनिक क्रिया होने लगेगी, तब वह भी तरल पदार्थ अपने अयांनो में विभाजित होता है इसको विद्युत अपघटन (Electrolysis) कहते हैं |
[ यह भी पढ़िए ]
विद्युत अपघटन के उपयोग | Application of Electrolysis
विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव का उपयोग विद्युत कलाई (Electro Plating ) -: किसी धातु की सतह पर किसी दूसरी धातु का आवरण , बेट्री चार्जिंग करने , धातुओ को शुद्ध करने आदि कार्यो में किया जाता है |
तो इस आर्टिकल विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव | Chemical Effect Of Electric Current में आपने रासायनिक प्रभाव के बारे में जाना | कृपया इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ भी शेयर करें | और हमारे नेक्स्ट आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े |
यह भी पढ़ें :-
- वैद्युतिक वायरिंग के नियम क्या है
- जीने की वायरिंग कैसे करें
- विद्युत धारा के कौन कौन से प्रभाव होते है |
- विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव क्या है |
- बिजली कैसे बचाएं जाने बिजली बचाने के तरीके
- विशिष्ट प्रतिरोध क्या है
- प्रतिरोधक क्या है
- चालक अचालक तथा अर्द्धचालक क्या है
- विद्युत् धारा के अच्छे चालक कौन कौन से है