![]() |
नमस्कार और स्वागत है आपका SK Article में .... आइये पढ़ते है वोल्टेज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी -
voltage Definition | वोल्टेज की परिभाषा -
" voltage एक प्रकार का बल होता है जो किसी विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रान को धक्का लगाने का कार्य करता है ,इसी बल या धक्के के कारण इलेक्ट्रान किसी विद्युत सर्किट में प्रवाहित होते है या कहे की सर्किट में विद्युत धारा प्रवाहित होती है | वोल्टेज को 'V' से प्रदर्शित किया जाता है और वोल्टेज की यूनिट या मात्रक ' volt ' होता है | जिसे voltmeter से मापा जाता है |
what is voltage वोल्टेज क्या है और वोल्टेज कहाँ पाया जाता है ?
किसी भी विद्युत परिपथ का वोल्टेज के बिना कोई भी महत्व नही होता है जब तक वोल्टेज इलेक्ट्रान को धक्का ना लगाये तब तक सर्किट में विद्युत धारा प्रवाहित नही होती है और अगर विद्युत धारा प्रवाहित ना हो तो वो सर्किट हमारे किसी काम में नही आता है |
वोल्टेज को मापने के लिए वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है और यह ए.सी. सर्किट में फेज तथा न्यूट्रल तारो के मध्य तथा डी.सी. सर्किट में धन तथा ऋण तारो के मध्य वोल्ट मीटर को सामान्तर क्रम में जोड़कर मापा जाता है |
सर्किट में लोड को श्रेणी तथा सामान्तर क्रम में जोड़ने से सर्किट के वोल्टेज का मान भी अलग - अलग हो जाता है | यदि सर्किट में लोड को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाये तो उस सर्किट में प्रत्येक लोड पर वोल्टेज का मान अलग - अलग होगा और यदि सर्किट में लोड को समान्तर क्रम में जोड़ा जाये तो प्रत्येक लोड पर वोल्टेज का मान समान होता है |
हमारे घरो में सभी लोड समान्तर क्रम में जुड़े होते है इसीलिए सभी जगह हमे समान वोल्टेज प्राप्त होता है |
voltage Formula | वोल्टेज ज्ञात करने का सूत्र -
किसी भी सर्किट में वोल्टेज की गणना करने के लिए किन्ही दो वैद्युतिक राशियों की आवश्यकता होती है |यदि किसी सर्किट में हमे किन्ही दो राशियों का मान पता हो तो हम वोल्टेज की गणना आसानी से कर सकते है | यह वैद्युतिक राशियाँ करंट , प्रतिरोध या पॉवर आदि होती है |
आप सभी सूत्र को नुमेरिकल सवाल के द्वारा आसानी से समझ सकते है सभी सूत्र एवं उदाहरण देखने के लिए यहाँ क्लिक करे - click here
वोल्टेज से जुडी कुछ याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बाते -
* Voltage को V से दर्शया जाता है .
* Voltage की इकाई Volt होती है .
* voltage को Voltmeter से मापा जाता है .
* Voltage मापने के लिए voltmeter को समानातर क्रम में जोड़ा जाता है .
* श्रेणी परिपथ में Total Voltage = V1+V2+V3 से मापते है .
* समानातर परिपथ में वोल्टेज का मान समान होता है.
यह भी पढ़िए - DC परिपथ से जुड़े सभी सवालों के जवाब विस्तार से
तो फ्रेंड्स यह थी वोल्टेज से जुडी कुछ सामान्य जानकरी ... यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर अपने साथियों के साथ भी शेयर करे | और इस आर्टिकल से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की सहायता , शिकायत एवं सुझाव के लिए हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |
No comments:
Post a Comment