Basic Electrical laws, Principle and theorems – इस पोस्ट में इलेक्ट्रिकल में उपयोग होने वाले सभी नियमों एवं सिध्दान्तो को पढ़ेंगे | यहाँ हमने आपके लिए सभी नियम एवं सिध्दांत को एक जगह एकत्रित किया है जिससे आपको इलेक्ट्रिकल के सभी नियम एवं सिध्दांत एक ही जगह मिल जायेंगे |
Basic Electrical Laws and Theorems
यहाँ बताये गये सभी नियम एवं सिध्दांत बेसिक इलेक्ट्रिकल के अनुसार है |
विद्युत चुंबकीय प्रेरण सिध्दांत | Electro Magnetic Induction
जब किसी चालक में धारा प्रवाहित की जाती है तो उसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र स्थापित हो जाता है जैसे-जैसे धारा का मान बढ़ाया जाता है वैसे वैसे ही चुंबकीय क्षेत्र अधिक शक्तिशाली हो जाता है | यदि चालक को क्वायल के रूप में बनाया जाए तो उसके प्रत्येक सैक्शन पर चुंबकीय क्षेत्र आपस में जुड़ जाता है |
यदि क्वाइल टर्न की संख्या बढ़ाई जाए तब प्रत्येक सैक्शन का चुंबकीय क्षेत्र विभाजित हो जाता है | इस प्रकार फील्ड स्ट्रेन्थ क्वाइल टर्न तथा उससे लिंक फ्लक्स पर निर्भर करती है अतः जब किसी लिंक फ्लक्स परिवर्तित होता है तब क्वाइल में वोल्टेज उत्पन्न होता है | यह प्रक्रिया विद्युत चुंबकीय प्रेरण कहलाती है |
फैराडे का प्रथम नियम | faraday’s First Law
माइकल फैराडे के प्रथम नियम अनुसार जब किसी चालक को चुंबकीय क्षेत्र में घुमाया जाता है तब यह चुंबकीय फ्लक्स को काटता है जिससे चालक में E.M.F उत्पन्न होता है या जब परिपथ के चुंबकीय फ्लक्स लिंक में परिवर्तन होता है तब EMF उत्पन्न होता है |
फैराडे का द्वितीय नियम । faraday’s Second Law
फैराडे के प्रथम नियम के अनुसार उत्पन्न E.M.F की मात्रा चुंबकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर के समानुपाती होती है। माना क्वाइल मैं टर्न की संख्या N है तथा t सेकंड में फ्लक्स1 से फ्लक्स2 हो जाता हैं।
[ यह भी पढ़ें ]
- वैद्युतिक वायरिंग के नियम क्या है
- वैद्युतिक राशियाँ क्या है |
- जीने की वायरिंग कैसे करें
- विद्युत धारा के कौन कौन से प्रभाव होते है |
- विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव क्या है |
लेंज का नियम। Lenz’s Law
फैराडे के नियम द्वारा उत्पन्न E.M.F. का आयाम ज्ञात किया जाता है तथा लेंज के नियम के इस E.M.F. की दिशा ज्ञात की जाती है Lenz के नियमानुसार परिपथ में उत्पन्न E.M.F. की दिशा इस प्रकार होती है की इसके द्वारा उत्पन्न की गई धारा उस कारण का विरोध करती है जिसके कारण वह उत्पन्न होती है |
इसे निम्न उदाहरण द्वारा समझाया जा सकता है इसके छड़ के उत्तर ध्रुव को क्वाइल के समीप ले जाते हैं तो इसमें E.M.F उत्पन्न होगा जो क्वाइल मे धारा उत्पन्न करता है Coil में उत्पन्न हुई धारा एंटी क्लॉक वाइज बहती है और क्वाइल के उत्तर ध्रुव बनाती है जो चुंबक को पीछे धकेलने की चेष्टा करता है |
फैराडे विद्युत चुंबकीय प्रेरण का सिद्धांत | Faraday’s Electro Magnetic Induction Principle
फैराडे के दो नियम है
पहला नियम – किसी कंडक्टर को मैग्नेटिक फील्ड के बीच में रखकर घुमाया जाए या फील्ड को कंडक्टर के पास घुमाया जाए तो उस कंडक्टर के अंदर बिजली e.m.f पैदा हो जाती है।
दूसरा नियम – कंडक्टर के अंदर पैदा हुई आईएमएफ की मात्रा उसमें टर्नो की संख्या कंडक्टर की गति और चुंबकीय क्षेत्र की घनिष्ठता पर निर्भर करती है अर्थात कंडक्टर के साथ लिंक करने वाले फ्लक्स के परिवर्तन की दर के समानुपाती होता है।
[ यह भी पढ़ें ]
- विशिष्ट प्रतिरोध क्या है
- प्रतिरोधक क्या है
- चालक अचालक तथा अर्द्धचालक क्या है
- विद्युत् धारा के अच्छे चालक कौन कौन से है
- सोल्डरिंग क्या है और Soldering कितने प्रकार की होती है
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कौन कौन से औजार उपयोग किये जाते है
फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम | Fleming Right Hand Rules
यदि हम अपने दाएं हाथ को इस प्रकार खोलें की अंगूठा पहली उंगली वह बीच की उंगली सब आपस में 90 डिग्री का कोण बनाएं और फिर अंगूठा को घूमने वाले चालक की दिशा की तरह पहली उंगली को चुंबकीय फ्लक्स की दिशा में रखें तो बीच की उंगली हमें पैदा होने वाले करंट की दिशा बताएगी।
फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम | Fleming Left Hand Rules
चुंबकीय क्षेत्र में किसी विद्युत धारा के घूमने की दिशा जानने के लिए जिस नियम का प्रयोग किया जाता है उसे फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम कहते हैं अपने बाएं हाथ को इस तरह खोलें की अंगूठा उसके साथ की उंगली और बीच की उंगली आपस में 90 डिग्री का कोण बनाएं अंगूठे के साथ वाली उंगली को चुंबकीय क्षेत्र की तरह और बीच की उंगली को करंट की दिशा में संकेत करें तो अंगूठा चालक की घूमने वाली दिशा बताएगा |
[ यह भी पढ़ें ]
- इलेक्ट्रोड किसे कहते है और इलेक्ट्रोड कितने प्रकार के होते है ?
- विद्युत अपघट्य क्या होता है
- विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव क्या है
- Electrical Machines क्या है ? और कितने प्रकार की होती है ?
- प्लेट अर्थिंग क्या है और कैसे करें
- सप्लाई एक्सटेंशन बोर्ड कैसे बनाये ?
- चालकता किसे कहते हैं | परिभाषा | इकाई | सूत्र क्या है ?
Final Word – तो इस पोस्ट Basic Electrical laws, Principle and theorems | बेसिक इलेक्ट्रिकल के सभी नियम एवं सिध्दांत में हमने इलेक्ट्रिकल के सभी प्रमुख नियम एवं सिध्दांत पढ़े | उम्मीद करते है यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी | कृपया इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें |
#Basic Electrical laws, Principle and theorem , #Basic Electrical Laws and Theorems, #विद्युत चुंबकीय प्रेरण सिध्दांत , #Electro Magnetic Induction, #फैराडे का प्रथम नियम, #faraday’s First Law, # फैराडे का द्वितीय नियम, #faraday’s Second Law, # लेंज का नियम, #Lenz’s Law, # फैराडे विद्युत चुंबकीय प्रेरण का सिद्धांत, #Faraday’s Electro Magnetic Induction Principle, #फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम, #Fleming Right Hand Rules, #फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम, #Fleming Left Hand Rules