![]() |
ElectroMagnet |
विद्युत चुम्बक क्या है | ElectroMagnet in Hindi
जब भी किसी कॉपर या एल्युमिनियम से बनी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उस कुंडली में चुम्बक का गुण उत्पन्न हो जाता है जिसे हम विद्युत चुम्बक कहते है |
विद्युत चुम्बक का कार्य AC तथा DC सप्लाई के अनुसार अलग - अलग हो जाता है |
विद्युत चुम्बक कैसे बनाये
नर्म लौहे की छड पर कॉपर या एल्युमिनियम के एनेम्ल्ड वायर के कई टर्नो को लेपट दिया जाये और इसमे विद्युत धारा प्रवाहित की जाये तो यह विद्युत चुम्बक बन जाता है | कुण्डली में चुम्बक का गुण केवल तब तक होता है जब तक कुण्डली में विद्युत धारा प्रवाहित होती रहती है | विद्युत धारा सप्लाई को बंद करते ही चुम्बक का गुण ख़त्म हो जाता है |
नोट - यदि 220 वोल्ट की AC या DC सप्लाई से कुंडली को जोड़ना हो तो
- या तो आप सीरीज सर्किट का उपयोग करे जिससे विद्युत चुम्बक के जलने या शोर्ट सर्किट से बचा जा सकता है |
- या कुंडली का प्रतिरोध अधिक रखे जिससे कुंडली ना जले और शोर्ट सर्किट ना हो |
एक अच्छा विद्युतकार हमेसा सुरक्षा सावधानियों का विशेष ध्यान रखता है |अतेव किसी भी कार्य को हमेशा सावधानी पूर्वक करे | क्यूंकि कहा गया हे की सावधानी हटी - दुर्घटना घटी
विद्युत चुम्बक के उपयोग | uses of ElectroMagnet
हमारे विभिन्न प्रकार के कार्यो में हम विद्युत चुम्बक का उपयोग करते हे |
विद्युत घंटी , विद्युत मोटर , जनरेटर , बजर ,ट्रांसफार्मर , साउंड ,माइक ,इयरफ़ोन आदि |
तो इस आर्टिकल में हमने पढ़ा ElectroMagnet क्या है | विद्युत चुम्बक क्या है | ElectroMagnet in Hindi
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे |
No comments:
Post a Comment