| |

प्रमुख वैद्युतिक मीटर एवं उनके उपयोग | Electrical Measuring Instruments and Their Work In Hindi

कृपया शेयर करे -

Electrical Measuring Instruments and Their Work In Hindi – एक विद्युत परिपथ में कई प्रकार की विद्युत राशियाँ होती है | प्रत्येक राशी को मापने के लिए अलग -अलग प्रकार के यंत्रो का उपयोग किया जाता है | इस आर्टिकल में आप विभिन्न प्रकार के मीटर के बारे में जानेगे | कौन सा मीटर किस उपयोग में आता है और कौन सी राशी का मापन करता है |

Electrical Measuring Instruments

कौन सा टॉपिक पढेगे उस पर क्लिक करें -

Electrical Measuring Instruments

1. अमीटर परिपथ में धारा मापने के लिए

2. वोल्टमीटर परिपथ की वोल्टेज का मापन करता है|

3. वाट मीटर परिपथ की शक्ति मापते है|

4. ऊर्जा मीटर ऊर्जा मीटर से ऊर्जा मापते है

5. फ्रीक्वेंसी मीटर परिपथ की फ्रीक्वेंसी को हार्ट्ज में मापता है |

6. ओह्म मीटर से प्रतिरोधक का प्रतिरोध नापा जाता है|

7. मैगर मीटर से अचालक – प्रतिरोध मापक यंत्र है|

8. मल्टीमीटर कई प्रकार की वैद्युतिक राशियों को मापने वाला यंत्र|

9. एनर्जी मीटर परिपथ में K.W.H. मात्रक में विद्युत शक्ति की खपत मापने वाला यंत्र है |

10. डायनमोमीटर वॉटमीटर प्रयुक्त बल या शक्ति मापने के काम आती है|

[ यह भी पढ़िए ]

11. इंडक्शन वॉटमीटर ए.सी. पावर को मापने के लिए किया जाता है |

12. फैरेंटी एम्पियर – घंटा यंत्र डी. सी. परिपथों की विघुत शक्ति खपत नापने के लिए किया जाता है|

13. (कम्युटेटर) इलिह्मू – थॉमसन वॉट – घंटा यंत्र दिष्ट धारा उत्पन्न करता है|

14. इंडक्शन एनर्जी मीटर ए.सी. परिपथों में ही किया जा सकता है|

15. हॉट – वायर यंत्र विघुत धारा का मान नापने के लिए किया जा सकता है|

16. कन्वर्टर्स ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित करने वाली युक्ति या मशीन

17. रोटरी कन्वर्टर डी.सी. को ए.सी. मेंअथवा ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित कर सकती है|

18. इंवर्टर डी.सी. को ए.सी. में परिवर्तित करने वाली युक्ति या मशीन

19. रेक्टिफायर ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित करने के लिए किया जा सकता है|

20. वेंचुरी मीटर द्रव के प्रवाह की गति मापने के लिए किया जा सकता है|

[ यह भी पढ़िए ]

21. फ्युजिंग धारा जिससे फ्यूज घटक पिघल जाता है|

22. अल्टीमीटर उचाई मापन के लिए किया जाता है|

23. रीड प्रकार का फ्रीक्वेंसी मीटर पदार्थो की प्राकृतिक कम्पन आवृत्ति पर आधारित होता है|

24. विघुत – डायनेमिक फ्रीक्वेंसी मीटर ब्रिज – रेक्टिफायर्स से रेक्टिफाइड डी. सी. प्राप्त होती है|

25. मूविंग आयरन फ्रीक्वेंसी मीटर ए. सी. और डी. सी. दोनों में से विघुट धारा प्रवाह करता है|

26. इलेक्ट्रोनिक फ्रीक्वेंसी मीटर LED प्रदर्शन इकाई के द्वारा स्त्रोत मापक यंत्र की मापसीमा के मान अंकों को दर्शाता है|

27. पावर – फेक्टर मीटर ए. सी. परिपथ के पावर – फेक्टर का मान नापा जा सकता है|

28. क्लैम्प मीटर परिपथ की बिना तोड़े ही धारा का मापन करता है|

[ यह भी पढ़िए ]

Electrical Measuring Instruments ,Uses and Units List

क्रमांक मीटर क्या मापता है किस इकाई में
01अमीटर विद्युत धारा एम्पीयर
02वोल्टमीटर वोल्टेज वोल्ट
03ओह्म मीटर प्रतिरोध ओह्म
04वाट मीटर विद्युत शक्ति वाट
05एनर्जी मीटर विद्युत उर्जा KWH किलो वाट घंटा
06 फ्रीक्वेंसी मीटर आवृति हर्ट्ज़
07पॉवर फैक्टर मीटर शक्ति कारक लेगिंग, लीडिंग , यूनिटी
08मेगर मीटर अचालक प्रतिरोध मेगा ओह्म
09 टेको मीटर शाफ़्ट के चक्कर RPM
10अर्थ टेस्टर मीटर अर्थिंग प्रतिरोध ओह्म

महत्वपूर्ण पीडीऍफ़ पुस्तके
ITI Electrician Model Question Bank -1st year 2023
ITI COPA Model Paper TRADE THEORY 2023 Exam
Electrician Theory Gas Paper First Year 2023
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन 3rd सेमेस्टर ट्रेड थ्योरी टॉप 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन – 2013 To 2017 Back Trainee
Line Attendant PDF Book | लाइन परिचारक पीडीऍफ़ पुस्तक – 2023

तो इस आर्टिकल Electrical Measuring Instruments and Their Work In Hindi में आपने विभिन्न प्रकार के मीटर एवं उनके उपयोग के बारे में पढ़ा | उम्मीद करते है यह जानकरी आपको पसंद आई होगी | कृपया इस जानकारी को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें और हमारे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमसे सोशल निचे दिए गये सोशल मीडिया से जुड़े |

[ यह भी पढ़िए ]


कृपया शेयर करे -

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *